वीवो ने भारत में Y200 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च, बाजार में एंट्री करते ही कंपनी ने दिया इंस्टेंट डिस्काउंट

KNEWS DESK – चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया 5g फोन Vivo Y200 5G लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने फोन को किफायती कीमत पर पेश किया है|जिसमें कंपनी ने 64MP का OIS कैमरा और 4800 एमएएच की बैटरी दी है| आपको स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और वीवो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं| कंपनी ने लॉन्च के साथ ही स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे दिया है|

Vivo Y200 price in India, offers tipped ahead of October 23rd launch

कीमत और ऑफर्स 

Vivo Y200 5G के 8/128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है| इसपर कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC और आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर दे रही है| मोबाइल फोन को आप जंगल ग्रीन और डेसर्ट गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं|

Vivo Y200 To Launch In India On October 23: Price, Specifications - What To  Expect - News18

 

स्पेसिफिक्शन 

फोन में आपको 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है| स्मार्टफोन में 4800 एमएएच की बैटरी  44 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिलती है| कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन महज 19 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है| स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ और 2MP का दूसरा कैमरा मिलता है| फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है| मोबाइल फोन Snapdragon 4 Gen1 प्रोसेसर पर काम करता है| स्मार्टफोन के प्रोटेक्शन के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है| इस फोन में वेडिंग फोटोग्राफी के लिए वेडिंग पोट्रेट मोड़ मिलता है जो शादी की तस्वीरों को बेहतर तरीके से कैप्चर करता है|

About Post Author