नोएडा में खुला उत्तर प्रदेश का पहला Apple Store, जानें क्या है खास

KNEWS DESK – iPhone बनाने वाली दिग्गज कंपनी Apple ने उत्तर प्रदेश में अपना पहला स्टोर खोल दिया है। भारत में पहले से मौजूद चार एक्सक्लूसिव स्टोर्स के बाद यह देश का पाँचवाँ Apple Store है, जिसे 11 दिसंबर दोपहर 1 बजे से ग्राहकों के लिए खोल दिया गया है।

कहाँ खुला है नया Apple Store?

कंपनी ने नया स्टोर नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया के ग्राउंड फ्लोर पर खोला है। यह उत्तर भारत के सबसे व्यस्त और बड़े मॉल्स में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple ने इस स्टोर के लिए 11 साल का लीज एग्रीमेंट साइन किया है।

  • स्टोर का एरिया: 8,240.78 sq. ft.
  • पहले साल किराया: शून्य
  • दूसरे साल से किराया: ₹263.15 प्रति sq. ft.
  • अनुमानित मासिक किराया: ₹45.3 लाख
  • सालाना किराया: लगभग ₹5.4 करोड़
  • हर तीन साल में किराए में 15% की बढ़ोतरी होगी।

Apple के भारत में खुले स्टोर

Apple ने अपना पहला भारत स्टोर 2023 में खोला था।
अब तक कंपनी के ये स्टोर ऑपरेशनल हैं—

  1. मुंबई (BKC)
  2. दिल्ली (साकेत)
  3. पुणे (कोरेगांव पार्क)
  4. बेंगलुरु (हेब्बल)
  5. नोएडा (DLF मॉल ऑफ इंडिया)

क्या मिलेगा इस Apple Store में?

Apple Stores अपने अनोखे और प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए जाने जाते हैं।

  • सभी लेटेस्ट Apple प्रोडक्ट्स
  • Apple Specialists द्वारा डेमो और सहायता
  • iPhone, iPad, Mac, Watch और Accessories की पूरी रेंज
  • बिना दबाव के खरीदारी, जबरन एक्सेसरी बेचने की कोशिश नहीं
  • प्रोडक्ट लॉन्च की स्थिति में स्टोर पर सबसे पहले उपलब्धता
  • Apple के विशेष ऑफर्स और स्टूडेंट डिस्काउंट

क्यों खास है यह नया स्टोर?

यह पहली बार है जब उत्तर प्रदेश में किसी यूजर को ऑफिशियल Apple Store Experience मिलेगा। इससे न सिर्फ ग्राहकों को प्रीमियम सर्विस मिलेगी, बल्कि NCR क्षेत्र में Apple की मौजूदगी भी मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *