कानपुर- ट्विटर की कमान जब से एलन मस्क ने संभाली है तब से वो रोज़ रोज़ नए बदलाव कर रहे हैं। अब ट्विटर के नए मालिक ने कहा है कि “कंपनी विज्ञापन से होने वाली कमाई को कंटेंट क्रिएटर्स के साथ साझा करेगी।” एलन मस्क ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा है कि ट्वीट थ्रेड के बीच में आने वाले विज्ञापन या वीडियो के साथ आने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई कंटेंट क्रिएटर के साथ साझा की जाएगी। इसकी शुरुआत 3 फरवरी 2023 से हो चुकी है, लेकिन यहां एक शर्त यह है कि यह सुविधा सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए है।
Starting today, Twitter will share ad revenue with creators for ads that appear in their reply threads
— Elon Musk (@elonmusk) February 3, 2023
एलन मस्क ने कमाई की हिस्सेदारी के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है। मगर एलन मस्क ने भले ही कमाई का रास्ता खोल दिया है लेकिन उसकी कंटेंट पॉलिसी को लेकर यूजर्स जरूर परेशान हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉट के कारण पहले ट्वीट काफी वायरल होते थे और लोगों को इंगेजमेंट मिलती थी, लेकिन एलन मस्क ने उस बॉट को ही खत्म कर दिया है। इसके अलावा कंटेंट पॉलिसी को लेकर भी कई सारे बदलाव किए गए हैं।
आपको तो पता ही होगा कि ट्विटर ब्लू सर्विस के तहत कोई भी एक तय मासिक शुल्क देकर ब्लू टिक ले सकता है। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ लोगों को कई अन्य फीचर्स भी मिल रहे हैं और इसके आने के बाद ब्लू टिक लेना आसान हो गया है, हालांकि भारत में यह सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
अब एलन मस्क के रेवेन्यू शेयर वाले प्लान से ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है, क्योंकि रेवेन्यू शेयर सिर्फ उन्हें ही मिलेगा जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है। सीधे शब्दों में कहें तो एलन मस्क का प्लान आपसे सब्सक्रिप्शन के तौर पर पैसे लेना का तो है लेकिन साथ में कमाई में हिस्सेदारी देने का भी है।