ट्विटर कंपनी Edit बटन के इस फीचर पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा। यह फीचर Twitter Web इंटरफेस पर देखा गया है। पोस्ट किए जाने के बाद ट्वीट्स को एडिट करने की सुविधा यूजर्स लंबे समय से मांग रहे थे। ट्विटर ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि एडिट बटन पर काम किया जा रहा है, जो आने वाले महीनों में ट्विटर ब्लू यूजर्स को मिल जाएगा।
इस तरह काम करेगा Edit Button
किसी ट्विट को पोस्ट किए जाने के बाद Edit Tweet का यह विकल्प आपको 3-डॉट मेन्यू में दिखाई देगा। यह View Tweet analytics के ठीक नीचे मौजूद होगा।
बटन पर क्लिक करने से कंपोजर विंडो सामने आएगी जिसमें ट्वीट को एडिट करने (या इसे फिर से लिखने) की सुविधा होगी। नीचे की तरफ आपको Update नाम का बटन दिया जाएगा।
यह पहली बार है जब नए एडिट बटन को स्पॉट किया गया है। संभावना है कि यह फीचर समय के साथ विकसित होता जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि किसी ट्वीट को एडिट करने के लिए यूजर्स को कितनी समय सीमा दी जाएगी। ट्विट एडिट करने के बाद फिलहाल audience बदलने की सुविधा नहीं है।