आप एक ही सिम कार्ड (SIM Card) से दो नंबर चला सकते हैं. एक साथ दो नंबर चलाने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा। इसके लिए बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है।
एक सिम से दो नंबर चलाने का तरीका
- Text Me: Second Phone Number नाम के एक ऐप करें डाउनलोड
- ऐप को स्मार्टफोन में इंस्टॉल
- अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट से एप के जरिए लॉगइन करें या नया अकाउंट बनाएं
- अब आप अपने किसी भी दोस्त को कॉल कर सकते हैं
आपके दोस्त के पास एक अलग नंबर से कॉल जाएगा जो कि सामान्य मोबाइल नंबर जैसा ही होगा। इसके अलावा, आप चाहें तो अपनी पसंद के नंबर को भी चुन सकते हैं। इसके लिए ऐप की सेटिंग में जाकर Get Number पर टैप करें या स्क्रीन में सबसे नीचे दिए मेन्यू बार में Numbers पर क्लिक कर अपना नंबर चुने। आपको बता दें कि एक से ज्यादा नंबर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे।