KNEWS DESK- आज के समय में स्टूडेंट्स की पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है। असाइनमेंट, ऑनलाइन क्लास, रिसर्च, प्रेजेंटेशन और यहां तक कि एंटरटेनमेंट सब कुछ लैपटॉप पर ही निर्भर हो चुका है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती है एक ऐसा लैपटॉप चुनना जो परफॉर्मेंस में दमदार हो और बजट में भी फिट बैठ जाए। अगर आपका बजट ₹50,000 तक का है, तो यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन लैपटॉप्स की लिस्ट है जो पढ़ाई और रोजाना इस्तेमाल के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकते हैं।

ASUS Vivobook 15 – ₹35,500
ASUS Vivobook 15 छात्रों के बीच काफी पॉपुलर है। इसमें 12वीं जनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और 8GB RAM दी गई है। डिस्प्ले 15.6-इंच FHD फीचर्स बैकलिट कीबोर्ड, Copilot+ सपोर्ट वजन: 1.7 किलोग्राम (आसानी से बैग में फिट हो जाता है) स्टूडेंट्स के लिए एक भरोसेमंद और पावरफुल ऑप्शन।
HP 15 – ₹34,839
अगर आप परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप दोनों चाहते हैं, तो HP 15 अच्छा विकल्प है। इसमें 13वीं जनरेशन का इंटेल कोर i3-1315U प्रोसेसर दिया गया है। RAM/Storage 8GB DDR4 RAM, 512GB PCIe SSD डिस्प्ले 15.6-इंच फुल एचडी फीचर HP फास्ट चार्ज (45 मिनट में 50% चार्ज) वजन 1.59 किलोग्राम लंबी बैटरी लाइफ और तेज़ चार्जिंग के लिए बेस्ट।
Dell Inspiron 3530 – ₹38,090
डेली यूज़ के लिए एक बैलेंस्ड लैपटॉप चाहने वालों के लिए Dell Inspiron 3530 अच्छा ऑप्शन है। प्रोसेसर 13वीं जनरेशन का इंटेल कोर i3-1305U RAM/Storage 8GB DDR4 RAM, 512GB SSD डिस्प्ले 15.6-इंच FHD, 120Hz रिफ्रेश रेट वजन 1.62 किलोग्राम एक्स्ट्रा Windows 11 Home, MS Office 2021, 15 महीने का McAfee सब्सक्रिप्शन। मल्टीटास्किंग और स्टूडेंट्स की बेसिक जरूरतों के लिए परफेक्ट।
Realme Book (Slim) – ₹43,016
अगर आप अल्ट्रा-पोर्टेबल और स्टाइलिश लैपटॉप चाहते हैं तो Realme Book (Slim) बेस्ट रहेगा। प्रोसेसर 11वीं जनरेशन का इंटेल कोर i5 RAM/Storage 8GB LPDDR4x RAM, 512GB SSD डिस्प्ले 14-इंच 2K, 3:2 आस्पेक्ट रेशियो, 400 निट्स ब्राइटनेस बैटरी 11 घंटे तक वजन सिर्फ 1.38 किलोग्राम। हल्का, प्रीमियम और लंबी बैटरी लाइफ के साथ स्टूडेंट्स के लिए खास।
अगर आप बजट में परफॉर्मेंस, बैटरी बैकअप और पोर्टेबिलिटी तलाश रहे हैं तो ₹50,000 तक में ये लैपटॉप्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। लो बजट में HP 15 और ASUS Vivobook 15 बेहतर ऑप्शन हैं। अगर थोड़ी स्टाइल और परफॉर्मेंस चाहिए तो Realme Book (Slim) चुन सकते हैं। बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के लिए Dell Inspiron 3530 सही रहेगा। अब आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से आसानी से सही लैपटॉप चुन सकते हैं।