KNEWS DESK- टेक जगत के दो बड़े दिग्गज एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच होने वाली फाइट कंफर्म हो गई है ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि खुद एलन मस्क ने इसकी जानकारी दी है। दोनों ही अब अखाड़े में उतरने को तैयार हैं। बता दें, एलन मस्क ने पोस्ट किया और कहा- Zuck V Musk फाइट को X पर Live Streamed किया जाएगा। आइए जानते हैं पूरा मामला-
एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
मस्क ने पोस्ट करते हुए कहा कि लड़ाई को X पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा और सारी चैरिटी दिग्गजों को जाएगी। इस पर जुकरबर्ग ने पूछा, ‘क्या हमें ज्यादा ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म का यूज नहीं करना चाहिए, जो वास्तव में चैरिटी के लिए सही इनकम जुटा सकता है?’
Zuck v Musk fight will be live-streamed on 𝕏.
All proceeds will go to charity for veterans.
— Elon Musk (@elonmusk) August 6, 2023
मेटा के सीईओ (Meta CEO) जुकरबर्ग ने मस्क द्वारा फाइट की घोषणा करने वाले ट्वीट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर शेयर किया। इस पोस्ट में जुकरबर्ग ने मस्क पर कमेंट करते हुए लिखा “क्या हमें अधिक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का उपयोग नहीं करना चाहिए, जो सच में दान के लिए पैसे जुटा सके?”
https://www.threads.net/@zuck/post/CvneFkSS5JT
आपको बता दें कि हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने Twitter जैसा अपना नया प्लेटफॉर्म Threads लॉन्च किया है। जिसके बाद से ही दोनों अरबपतियों के बीच टक्कर देखी जा रही है। अब एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच रिंग में फाइट देखना काफी रोमांचक होने वाला है। उम्मीद है कि अगर यह फाइट होगी तो इसे लास वेगास में आयोजित किया जाएगा।