KNEWS DESK – Apple के iPhone 17 Pro का कॉस्मिक ऑरेंज कलर इस बार ब्रांड का हीरो कलर माना जा रहा है। लॉन्च के समय इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि यह सेल से पहले ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। हालांकि हाल ही में कुछ यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि उनका कॉस्मिक ऑरेंज iPhone पिंक कलर में बदल गया है।
यूजर्स की शिकायत
Reddit यूजर DakAttack316 ने तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दिखाया गया है कि उनका iPhone 17 Pro का कॉस्मिक ऑरेंज रंग धीरे-धीरे पिंक में बदल गया। ज्यादातर प्रभावित यूजर्स ने फोन को प्रोटेक्टिव केस में रखा था।

Apple की तरफ से अब तक बड़ी संख्या में ऐसी शिकायतें नहीं आई हैं। इसलिए सामान्य यूजर्स को फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है।

फोन की सफाई करते समय केमिकल का इस्तेमाल न करें। फोन को सीधी धूप में लंबे समय तक न रखें। ये दोनों परिस्थितियाँ iPhone के रंग पर असर डाल सकती हैं।

Apple का समाधान
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, जिन यूजर्स ने इस समस्या के लिए Apple से संपर्क किया, उन्हें नया डिवाइस प्रदान किया गया। यदि किसी के साथ भी ऐसा समस्या होती है, तो सीधे Apple स्टोर से संपर्क करना सबसे सही कदम होगा।
कीमत और उपलब्धता
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को कॉस्मिक ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकता है। iPhone 17 Pro Max की कीमत ₹1,49,900 से शुरू होती है। यह कीमतें 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए हैं। iPhone 17 Pro की कीमत ₹1,34,900 से शुरू होती है।