KNEWS DESK – इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी Tesla अब भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है। लंबे समय से इंतजार के बाद कंपनी ने भारत में अपने पहले शोरूम के लिए लोकेशन फाइनल कर ली है। इस साल के अंत तक Tesla की इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो सकती है, और सबसे पहले Tesla Model S को भारतीय सड़कों पर उतारा जाएगा।
अट्रैक्टिव डिजाइन और दमदार लुक
Tesla Model S का डिजाइन इसे दूसरी इलेक्ट्रिक कारों से अलग बनाता है। यह एक स्पोर्टी और एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ आती है, जिससे कार की स्पीड और परफॉर्मेंस दोनों ही बेहतरीन बनते हैं। इसमें LED हेडलाइट्स, LED DRLs और बंद ग्रिल दी गई है, जो इसे बेहद फ्यूचरिस्टिक लुक देती है।
इसके अलावा, इसमें ब्लैक फिनिश फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं, जो अपने आप बॉडी के अंदर चले जाते हैं। यह कार 19-इंच के एयरोडायनामिक डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स और रैपराउंड LED टेल लाइट्स के साथ आएगी। इसके बैक साइड में ब्लैक बंपर और कार्बन फाइबर लिप स्पॉइलर भी मिलेगा।
इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स
Tesla अपनी कारों में फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी और लग्जरी इंटीरियर देने के लिए मशहूर है, और Tesla Model S भी इसमें पीछे नहीं है।
17-इंच की बड़ी टचस्क्रीन – इस स्क्रीन पर कार के लगभग सभी फंक्शन्स को कंट्रोल किया जा सकता है।
F1 स्टाइल योक स्टीयरिंग व्हील – पारंपरिक 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील की जगह इसमें फॉर्मूला 1 कार जैसा योक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले – 12.3-इंच का डिजिटल डिस्प्ले ड्राइवर को सभी जरूरी जानकारियां देगा।
रियर पैसेंजर स्क्रीन – पीछे बैठने वालों के लिए 9.4-इंच की अलग स्क्रीन दी गई है।
22-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम – इसमें एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ 22 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम मिलेगा, जिससे सफर और भी शानदार बनेगा।
सेफ्टी फीचर्स में भी अव्वल
Tesla Model S एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी, जिससे आपकी ड्राइविंग न सिर्फ मजेदार बल्कि सुरक्षित भी बनेगी।
360-डिग्री कैमरा – चारों तरफ का पूरा व्यू देने के लिए।
पार्किंग असिस्ट – तंग जगहों में भी आसानी से पार्क करने के लिए।
लेन डिपार्चर वॉर्निंग – गलती से लेन बदलने पर अलर्ट देने के लिए।
फॉरवर्ड कोलिशन वॉर्निंग – सामने किसी गाड़ी या ऑब्जेक्ट से टकराने से पहले चेतावनी देने के लिए।
परफॉर्मेंस और बैटरी रेंज
Tesla Model S को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा –
ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट
प्लेड वेरिएंट (टॉप मॉडल)
प्लेड वेरिएंट की पावर – 1,034 PS तक की पावर जनरेट करता है। 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड – सिर्फ 2 सेकंड में पकड़ लेता है। टॉप स्पीड – 320 किमी/घंटा तक जा सकती है। बैटरी रेंज – सिंगल चार्ज में 611 किमी तक की रेंज ऑफर कर सकती है।
Tesla Model S की संभावित एक्स-शोरूम कीमत 1.50 करोड़ रुपये हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला BMW i5, Audi e-tron GT, Porsche Taycan और Mercedes-Benz EQS जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।