देशभर में ठप हुई Twitter, jio, Google समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं

KNEWS DESK- जियो नेटवर्क डाउन होने के कारण पूरे देश में जियो सिम उपयोगकर्ता व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम आदि ऐप्स का उपयोग करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

Down Down Down! यूट्यूब फेसबुक इंस्टा के ऐप कई देशों में ठप

Jio Network Down: क्या आपको भी व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम का उपयोग करने में समस्या हो रही है? आप अकेले नहीं हैं। देश में जियो, एयरटेल, गूगल और कई अन्य ऑनलाइन सेवाएं ठप हो गई हैं। आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के अनुसार, मंगलवार को दोपहर 1:44 बजे IST पर नेटवर्क डाउन होने की रिपोर्टें आनी शुरू हुईं। जानकारी के मुताबिक, यह दिक्कत किसी एक कंपनी के सर्वर की नहीं है, बल्कि यह देशभर में नेटवर्क की समस्या हो सकती है, जिससे उपयोगकर्ताओं को यह समस्या आ रही है। Downdetector के अनुसार, यह समस्या फिलहाल भारत में ही देखी जा रही है और देश के बाहर किसी अन्य देश में आउटेज की समस्या नहीं है।

2G, 3G सर्विस को बंद करने के लिए क्यों कह रही है Reliance Jio, जानिए क्या है इसके पीछे कारण - Why is Reliance Jio asking to stop 2G 3G service

लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। गूगल और यूट्यूब भी इस परेशानी से ग्रस्त हैं। कई बड़े प्रमुख शहरों में यह समस्या देखी गई है। आउटेज मॉनिटर करने वाली साइट Downdetector के मुताबिक, कई इलाकों में जियो, एयरटेल और गूगल की सेवाएं बंद हो गई हैं। लगभग 3000 से अधिक यूजर्स ने ऐप्स के डाउन होने की शिकायत की है। यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी एक्स और स्नैपचैट चलाने में हो रही है। जानकारी के अनुसार, नेटवर्क डाउन होने से दोपहर करीब 1:30 बजे व्हाट्सएप पर दिक्कतें शुरू हो गईं।

इसके बाद से लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी शिकायतें दर्ज कर रहे हैं। 2:45 पर आई जियो की आउटेज रिपोर्ट फिर से 1900 के पार पहुंच गई। ऐप्स के अलावा अब यूजर्स को जियो फाइबर और इंटरनेट चलाने में भी समस्याएं आ रही हैं। परेशान होकर यूजर्स लगातार एक्स पर अपनी परेशानियां व्यक्त कर रहे हैं।

किन शहरों में दिख रहा है सबसे ज्यादा आउटेज

लगभग पूरे देश में ही आउटेज की समस्या देखने को मिल रही है| लेकिन Downdetector की अनुसार चंडीगढ़, दिल्ली, लखनऊ, रांची, कोलकाता, कटक, नागपुर, सूरत, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी में देखने को ज्यादा मिल रहा है|

किस वजह से हुआ ये आउटेज

अभी तक सरकार की तरफ कोई भी क्लेरिफिकेशन सामने नहीं आया है| जानकारों के मुताबिक ये एक नेशनल सर्वर में दिक्कत होने से ये हो सकता है| फिलहाल अभी किसी भी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है|

About Post Author