Samsung कल लॉन्च करेगी Galaxy S23 FE सीरीज का फैन एडिशन, जानिए फोन की कीमत

KNEWS DESK – कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने फरवरी में गैलेक्सी S23 सीरीज को पेश किया था| अब कंपनी सीरीज का फैन एडिशन मॉडल लॉन्च करने वाली है|लीक्स के मुताबिक फोन की कीमत 50 हजार से 55 हजार के बिच होने की उम्मीद है| फोन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं|

Samsung Galaxy S23 FE

कंपनी ने फरवरी में गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी| अब कंपनी सीरिज के फैन एडिशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है| कल कंपनी Samsung Galaxy S23 FE को लॉन्च करेगी| ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर कंपनी ने नए फोन को लिस्ट किया है| S23 FE भारत में S21 FE का सक्सेसर होगा जिसे कंपनी ने 2021 में लॉन्च किया था| लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की कीमत इंटरनेट पर लीक हो चुकी है|

कीमत 

लीक्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S23 FE की कीमत भारत में 50,000 रुपये के आस-पास हो सकती है|  इस फोन में आपको नाईट फोटोग्राफी या नाईट मोड मिलेगा जिससे आप रात के समय भी अच्छी फोटो कैप्चर कर पाएंगे| कुछ के मुताबिक  मोबाइल फोन की कीमत 54,999 रुपये भी बताई है| सही जानकारी के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा|

स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S23 FE में आपको 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी| मोबाइल फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिल सकता है| चीन में कंपनी इनहॉउस Exynos 2200 चिपसेट देगी| फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस हो सकता है|

लीक्स के मुताबिक, गैलेक्सी S23 FE 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट – 128GB और 256GB के साथ लॉन्च हो सकता है| चीन में हाल ही में TENAA लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि डिवाइस 4,370mAh की बैटरी के साथ आएगा जो 25W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा| मोबाइल फोन में IP68 सर्टिफिकेशन और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा|

About Post Author