Samsung देश की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है, Samsung अपनी न्यू स्मार्टफोन की सीरीज 9 फरवरी 2022 को लॉन्च करने जा रही है, Samsung galaxy S22 Series के तीन फोन Samsung galaxy S22, Samsung galaxy S22+ और Samsung galaxy S22 Ultra लॉन्च होंगे। इस सीरीज़ को लेकर सैमसंग ने फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इस सीरीज़ को लेकर काफी दिनों से लीक रिपोर्ट आ रही हैं। अब सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज़ को लेकर नई जानकारी लीक हो गई है।
3C सर्टिफिकेशन के मुताबिक, वनिला सैमसंग गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. इसका मतलब ये हुआ कि गैलेक्सी S22+ और सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra एक जैसे चार्जिंग स्पीड के साथ आएंगे. दूसरी तरफ गैलेक्सी S22 वनिला 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
6.8 इंच डिस्प्ले-
SamMobile की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि सैमसंग Exynos 2200 SoC या Qualcomm स्नेपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आ सकता है. सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra 8 जीबी रैम और 12 जीबी वेरिएंट और 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
108 megapixel का होगा camera-
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. कैमरे के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 108 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल शूटर और 10 मेगापिक्सल का 3X ऑप्टिकल टेलिफोटो लेंस, और 10 मेगापिक्सल का 10X ज़ूम के साथ टेलिफोटो लेंस और इमेज स्टैबिलाइजेशन और 10 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आ सकता है. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra के फ्रंट में 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Samsung Galaxy S22+ specification-
सैमसंग Galaxy S22+ में 6.6-इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जिसकी जानकारी SamMobile द्वारा हिंट की गई है. ये फोन 8GB की RAM और 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें 12-megapixel वाइड ऐंगल लेंस, 50-मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 10-मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा. Samsung Galaxy S22+ के फ्रंट में 10-मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।