एक टिप्सटर ने दावा किया था कि सैमसंग इस महीने भारत में Galaxy F42 5G और Galaxy M52 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. ऐसा प्रतीत होता है कि F42 5G को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि यह Google Play कंसोल के डेटाबेस में सामने आया है. वहीं कंपनी Galaxy Wide5 को साउथ कोरिया में पेश करेगी.
Samsung Galaxy F42 5G
Samsung Galaxy F42 5G नए एंड्रॉइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है. इसमें 558 सिंगल-कोर अंक और 1513 मल्टी-कोर हैं. लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 एसओसी द्वारा संचालित होगा जिसे 6जीबी रैम के साथ जोड़ा जाएगा.
Samsung Galaxy A22 5G का कैमरा
स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसके रियर शेल में 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट लेंस है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी अतिरिक्त विशेषताएं हैं.