KNEWS DESK – भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 2016 में शुरुआत की थी और महज 9 सालों में ही यह 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों का परिवार बना चुकी है। अपनी 9वीं एनिवर्सरी पर कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक खास गिफ्ट का ऐलान किया है। जियो का Anniversary Weekend Offer 5 सितंबर से 7 सितंबर तक लागू रहेगा, जिसमें 5G और 4G दोनों तरह के ग्राहकों को बेनिफिट मिलेगा।
5G यूजर्स के लिए फ्री अनलिमिटेड डेटा
जियो का True 5G नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इस ऑफर में सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। तीन दिन तक 5G हैंडसेट यूजर्स बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले पाएंगे। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त रिचार्ज या पैक लेने की जरूरत नहीं होगी। OTT स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग या बड़े फाइल्स डाउनलोड करने वालों के लिए यह ऑफर किसी तोहफे से कम नहीं है।
4G ग्राहकों के लिए स्पेशल पैक
कंपनी ने 4G ग्राहकों का भी ध्यान रखा है। सिर्फ 39 रुपये के एड-ऑन पैक के साथ उन्हें रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके बाद भी इंटरनेट अनलिमिटेड रहेगा, हालांकि स्पीड कम होगी। यह पैक खासकर स्टूडेंट्स और बजट यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
ऑफर की खासियत
यह ऑफर 5 से 7 सितंबर तक ही मान्य रहेगा। 5G ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपके पास 5G हैंडसेट और जियो का True 5G नेटवर्क कवरेज होना जरूरी है। 4G ऑफर पाने के लिए 39 रुपये का एड-ऑन पैक लेना होगा।
जियो का यह ऑफर सिर्फ एक मार्केटिंग रणनीति नहीं, बल्कि अपने ग्राहकों को “थैंक यू” कहने का एक बड़ा कदम है। भारत में पहली बार किसी टेलीकॉम कंपनी ने इस पैमाने पर वीकेंड फ्री डेटा ऑफर दिया है, जो जियो की बढ़ती 5G तकनीक और कवरेज को भी दर्शाता है।