KNEWS DESK- टेक दिग्गज Apple ने भारत में अब तक की सबसे बड़ी तिमाही कमाई दर्ज की है। सितंबर 2025 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी की आय नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है, जिसकी वजह रही iPhone 17 सीरीज की जबरदस्त बिक्री। त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च ऑफर्स, पुराने मॉडलों पर भारी छूट और आसान फाइनेंसिंग स्कीम्स ने भारतीय ग्राहकों को खूब आकर्षित किया।

भारत में Apple की रिकॉर्ड कमाई
Apple के CEO टिम कुक के अनुसार, कंपनी ने भारत में ऑल-टाइम हाई रेवेन्यू रिकॉर्ड बनाया है। कुक ने कहा कि भारत अब कंपनी के उभरते बाजारों में “सबसे बड़ा ग्रोथ ड्राइवर” बन चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती क्रय शक्ति और प्रीमियम स्मार्टफोन के प्रति झुकाव ने Apple की बिक्री को अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचा दिया है।
कंपनी के अनुसार, अक्टूबर-सितंबर तिमाही के दौरान भारत में लगातार रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई, जिससे Apple का देश में मार्केट शेयर और मजबूत हुआ।
iPhone 17 सीरीज की जोरदार डिमांड
काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, नए iPhone 17 और 17 Pro मॉडलों की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 19% की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, IDC के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर तिमाही में Apple ने भारत में करीब 50 लाख iPhones शिप किए। जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
iPhone 17 सीरीज ने कुल शिपमेंट में 10% से अधिक योगदान दिया। वहीं पुराने मॉडल iPhone 16 और 15, जो भारी छूट पर बिके, कुल वॉल्यूम में 80% हिस्सेदारी के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइस बने।
सप्लाई की चुनौतियां और आगे की रणनीति
Apple के सामने बढ़ती मांग के बीच सप्लाई की चुनौतियां भी सामने आईं। टिम कुक ने स्वीकार किया कि iPhone 16 और 17 मॉडलों की डिलीवरी पर दबाव बना हुआ है, लेकिन कंपनी जल्द इसे संतुलित करने की दिशा में काम कर रही है। मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर तिमाही में Apple की भारत में बिक्री और बढ़ सकती है, क्योंकि कंपनी त्योहारी सीजन के अंतिम दौर में बड़े डिस्काउंट और कॉम्बो ऑफर्स ला सकती है।
सिर्फ iPhone ही नहीं, बाकी प्रोडक्ट्स में भी ग्रोथ
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में न सिर्फ iPhone बल्कि Apple Watch, AirPods और MacBook जैसे उत्पादों की बिक्री में भी तेजी आई है। वेयरएबल्स और मैक सेगमेंट में क्रॉस-सेलिंग बढ़ने से कंपनी का रेवेन्यू बेस और मजबूत हो रहा है
भारत में तेजी से बढ़ता Apple इकोसिस्टम
भारत में Apple ने पिछले कुछ सालों में अपने रिटेल नेटवर्क और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर भी जोर दिया है। मुंबई और दिल्ली में अपने पहले एक्सक्लूसिव Apple Stores खोलने के बाद कंपनी अब स्थानीय उत्पादन को बढ़ा रही है, जिससे कीमतें कम रखने और सप्लाई बेहतर बनाने में मदद मिल रही है।
आगे की राह
विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले महीनों में भारत में Apple की बिक्री और भी बढ़ेगी। देश के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी पहले ही रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। भारत अब सिर्फ Apple के लिए एक बड़ा बाजार नहीं, बल्कि उसका ग्लोबल ग्रोथ सेंटर बन चुका है। iPhone 17 की अभूतपूर्व बिक्री, स्थानीय उत्पादन और बढ़ती ब्रांड निष्ठा के साथ, Apple के लिए भारत आने वाले वर्षों में सबसे मजबूत स्तंभ साबित हो सकता है।