प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क, टेलिकॉम टेक्नोलॉजी निर्माता देशों में भारत बना पांचवां

KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज BSNL का 100% स्वदेशी 4G नेटवर्क लॉन्च किया। इस नेटवर्क के साथ अब देशभर के 98,000 साइट्स 4G से लैस हो गए हैं। इस लॉन्च के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जो अपनी टेलिकॉम टेक्नोलॉजी स्वयं विकसित करते हैं। डेनमार्क, स्वीडन, साउथ कोरिया और चीन के बाद भारत पांचवां ऐसा देश बन गया है।

गांव और शहर सभी जगह तेज इंटरनेट

BSNL का नया 4G नेटवर्क देश के हर कोने में उपलब्ध होगा। चाहे यह जंगल हों या दूरदराज के गांव, सभी जगह तेज और भरोसेमंद इंटरनेट सेवा मिलेगी। यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुँच को बढ़ाना है।

भविष्य के लिए तैयार: 5G में आसानी से अपग्रेड

यह नेटवर्क क्लाउड-बेस्ड और फ्यूचर-रेडी है। इसका मतलब है कि इसे बड़े हार्डवेयर बदलाव की जरूरत के बिना सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए आसानी से 5G नेटवर्क में बदला जा सकता है। टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसकी 5G अपग्रेडेबिलिटी की पुष्टि की है।

स्वदेशी 4G नेटवर्क लॉन्च के साथ भारत ने टेलिकॉम टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। यह कदम न केवल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि देश की टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री को भी नई पहचान देगा।