Poco ने अपना नया टैबलेट Poco Pad 5G भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

KNEWS DESK – चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने अपने नए टैबलेट Poco Pad 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट अपनी दमदार परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर्स के साथ बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। Poco Pad 5G को बजट फ्रेंडली सेगमेंट में पेश किया गया है, जिससे यह उन यूजर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प बन गया है, जो किफायती दाम में बेहतरीन फीचर्स चाहते हैं।

POCO Pad 5G Launched in India With Smart Pen and 120Hz Display; Price and Sale Date - Gizbot News

कीमत और वेरिएंट्स

Poco Pad 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है|

  • 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।
  • 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है।

यह टैबलेट कोबाल्ट ब्लू और पिस्ता ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिससे यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार रंग चुन सकते हैं। Poco Pad 5G की पहली सेल 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। ऑफर्स की बात करें तो, SBI, HDFC, और ICICI बैंक कार्डधारक 3,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, सेल के पहले दिन पोको की ओर से 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

Poco Pad 5G के स्पेसिफिकेशन

  1. डिस्प्ले:
    • 12.1 इंच की 2K (2,560 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन।
    • 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो।
    • 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ TÜV रीनलैंड ट्रिपल सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन।
  2. प्रोसेसर:
    • स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर, जो 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।
  3. कैमरा:
    • रियर में 8MP का कैमरा LED फ़्लैश यूनिट के साथ।
    • फ्रंट में भी 8MP का कैमरा सेंसर।
  4. ऑडियो और कनेक्टिविटी:
    • क्वाड-स्पीकर सिस्टम और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट।
    • 3.5mm हेडफोन जैक और डॉल्बी विजन सपोर्ट।
  5. बैटरी:
    • 10,000mAh की बैटरी, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे यह लंबे समय तक बिना चार्ज के चल सकता है।

About Post Author