PM मोदी 27 सितंबर को लॉन्च करेंगे BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम

KNEWS DESK- सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के लिए 27 सितंबर 2025 ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के झारसुगुड़ा से बीएसएनएल के पूरी तरह से भारत निर्मित स्वदेशी 4जी नेटवर्क का शुभारंभ करेंगे। यह नेटवर्क क्लाउड आधारित, भविष्य की जरूरतों के मुताबिक तैयार किया गया है और इसे बिना किसी रुकावट के आसानी से 5जी नेटवर्क में अपग्रेड किया जा सकता है।

टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बीएसएनएल का 4जी स्टैक देशभर में 98 हजार साइट्स पर रोलआउट किया जाएगा। इसके साथ ही, भारत अब स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जो टेलीकॉम उपकरण बनाने में अग्रणी हैं।

बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश के प्रमुख महानगरों दिल्ली और मुंबई में 5जी सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसका मतलब है कि भारत का टेलीकॉम सेक्टर तेजी से हाई-स्पीड कनेक्टिविटी की ओर बढ़ रहा है।

https://x.com/JM_Scindia/status/1971454120088183137?

TCS और स्वदेशी तकनीक की भूमिका

बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क रोलआउट के पीछे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की अहम भूमिका रही है। कोर नेटवर्क को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (C-DOT) ने विकसित किया है। तेजस नेटवर्क ने रेडियो एक्सेस नेटवर्क तैयार किया।पूरे सिस्टम का इंटीग्रेशन TCS द्वारा किया गया है।

गांव-गांव तक पहुंचेगी कनेक्टिविटी

प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर 100 फीसदी 4जी सैचुरेशन नेटवर्क का भी शुभारंभ करेंगे। इसके तहत देश के 29 से 30 हजार गांवों तक हाई-स्पीड नेटवर्क पहुंचाया जाएगा। इससे दूरदराज के इलाकों में न केवल डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में भी नए अवसर मिलेंगे।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर

बीएसएनएल का यह स्वदेशी 4जी नेटवर्क आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह पहल भारत की तकनीकी क्षमता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को मजबूत करेगी और आने वाले समय में 5जी व अन्य उन्नत तकनीकों के लिए ठोस नींव तैयार करेगी। यह लॉन्च न केवल बीएसएनएल बल्कि भारत के डिजिटल भविष्य के लिए भी एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।