KNEWS DESK – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाली कंपनी Perplexity AI ने गुरुवार को घोषणा की कि उसका खास AI-पावर्ड वेब ब्राउजर Comet अब दुनियाभर में मुफ्त उपलब्ध होगा। पहले यह केवल चुनिंदा प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध था।
Comet क्या है?
Comet को साधारण ब्राउजर की तरह नहीं, बल्कि एक पर्सनल AI असिस्टेंट की तरह डिजाइन किया गया है। इसके जरिए यूजर्स इंटरनेट पर सर्च करने के साथ-साथ कई अन्य काम भी कर सकते हैं, जैसे टैब्स को व्यवस्थित करना, ईमेल ड्राफ्ट करना, ऑनलाइन शॉपिंग में मदद और रिसर्च आसान बनाना|
https://x.com/AravSrinivas/status/1973796505657225466
जुलाई में Perplexity ने Comet को केवल Perplexity Max सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्च किया था, जिसकी कीमत लगभग 200 डॉलर (करीब 16,000 रुपये) प्रति माह थी। इस वजह से लाखों लोग वेटलिस्ट में थे। अब इसे मुफ्त कर देने से यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
Google और OpenAI से मुकाबला
Perplexity का यह कदम इसे Google, OpenAI और Anthropic जैसी बड़ी कंपनियों के मुकाबले खड़ा करता है। हाल ही में Google ने क्रोम में Gemini लाया, OpenAI ने Operator नाम का एजेंट पेश किया| Anthropic ने भी ब्राउजर-बेस्ड AI एजेंट लॉन्च किया| Comet का मुफ्त होना इसे यूजर्स के लिए और अधिक आकर्षक बनाता है।
Comet क्या-क्या कर सकता है?
Comet में एजेंटिक AI क्षमताएं हैं। इसका मतलब है कि आप इसे कुछ इस तरह काम दे सकते हैं| मीटिंग बुक करना, किसी वेबसाइट के आधार पर ईमेल भेजना, ई-कॉमर्स साइट से सामान खरीदने में मदद करना| यह ब्राउजर क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर किए बिना भी चेकआउट तक गाइड कर सकता है और मैन्युअल पेमेंट में मदद करता है।
नए फीचर्स की तैयारी
Perplexity ने बताया कि Comet में जल्द ही और भी अपडेट आएंगे। इसमें मोबाइल वर्जन, नया फीचर Background Assistant, जो यूजर के ब्राउजिंग अनुभव को लगातार मॉनिटर करेगा और उपयोगी जानकारी व सुझाव देगा ध्यान दें, Background Assistant सुविधा फिलहाल केवल Max सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी।
Perplexity का दावा है कि Comet ब्राउजर रिसर्च और कंटेंट डिस्कवरी को बेहद आसान बनाता है। यह यूजर्स को तेजी से जानकारी उपलब्ध कराता है और भरोसेमंद स्रोत भी तुरंत दिखाता है। कंपनी इसे AI टूल्स को आम लोगों तक पहुँचाने का मिशन मानती है।