वनप्लस जल्द अपना Oneplus 12 स्मार्टफोन करेगा लॉन्च, विस्तार में जानिए

KNEWS DESK – चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द चीन में अपना नया डिवाइस लॉन्च करने वाली है| 5 दिसंबर को कंपनी अपनी 10वीं वर्षगांठ के मौके पर Oneplus 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी| भारत में ये स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च होगा| कंपनी की ओर से वनप्लस 12 की लॉन्च डेट फिलहाल शेयर नहीं की गई है| कंपनी ने फोन को ग्रीन, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है| आपको फोन के बारे में विस्तार में बताते हैं|

OnePlus 12: Design, Specifications, Launch and All That We Know So Far |  Gadgets 360

Oneplus 11 से है बेहतर 

वनप्लस 11 को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था| इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ दी है| इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है| स्मार्टफोन की कीमत 56,999 रुपये से शुरू है| नए मॉडल में कंपनी वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट आपको देगी तो संभवतः 50 वॉट की हो सकती है|

OnePlus 12 has 120Hz curved display, Snapdragon 8 Gen 3 and more details  revealed - How smart Technology changing lives

स्पेसिफिकेशन

oneplus 11 की तरह इस स्मार्टफोन में भी 5000 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी| मोबाइल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 MP का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा लेंस, 48 MP का Sony IMX581अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 64 MP का Omnivision O64B पेरिस्कोप लेंस हो सकता है| लीक्स के मुताबिक फोन में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8th जेन 3 SOC का सपोर्ट मिल सकता है| नया चिपसेट कई सारे AI फीचर्स के साथ आता है|

कंपनी का नया फोन वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है| आप स्मार्टफोन का डिजाइन और लुक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं| Oneplus 12 को आप ग्रीन, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे|

About Post Author