Knews Desk, अगर आप अपने मोबाइल फोन में 2 सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि अब आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है। TRAI (टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने मोबाइल नंबरों के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए एक नया प्लान तैयार किया है, जिसके तहत टेलिकॉम कंपनियों से लंबे समय से इनएक्टिव सिम कार्ड्स पर एक्स्ट्रा चार्जज़ लिए जाएंगे, जिसे कंपनियां यूजर्स से वसूल सकती हैं। दरअसल, कई यूजर्स एक सिम को एक्टिव और दूसरे को इनएक्टिव रखते हैं, जिससे नंबर की कमी हो रही है।
ट्राई के मुताबिक, 219 मिलियन से ज्यादा नंबर ब्लैकलिस्ट होने की कगार पर हैं, जो एक बड़ी समस्या है। इसलिए, अगर आपका सिम कार्ड इनएक्टिव है, तो उसे बंद करने की बजाए, आपसे एक्स्ट्रा चार्ज वसूला जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, यूके, और कई अन्य देशों में यह नियम पहले से लागू है जिसे अब भारत में भी जारी किया जा रहा है। इसी के चलते अब प्रीमियम मोबाइल नंबरों की नीलामी भी हो सकती है।