सस्ते OTT प्लान के साथ अब देखें 10 ऐप्स का फ्री मजा, जानें सभी बेनिफिट्स

KNEWS DESK-  क्या आप भी नई वेब सीरीज और फिल्मों का शौक रखते हैं और हर महीने OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन पर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं? तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है! हम लेकर आए हैं एक शानदार और सस्ता प्लान, जो आपको 10 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस देगा। इसके साथ-साथ मिलेगा हाई-स्पीड डेटा भी, और वह भी सिर्फ 175 रुपये में। चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से।

175 रुपए का प्लान – क्या मिलेगा इस प्लान में?

रिलायंस जियो का 175 रुपये वाला प्लान आपको न केवल 10 OTT ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता है, बल्कि साथ में हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है। इस प्लान के तहत आपको 10 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आप यह डेटा लिमिट पूरी कर लेते हैं, तो आपकी इंटरनेट स्पीड 64 kbps तक घट जाएगी।

Jio 175 Plan की वैलिडिटी और बेनिफिट्स

अब बात करते हैं इस प्लान की वैलिडिटी की। रिलायंस जियो के 175 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है। इसका मतलब है कि आप 28 दिनों तक नीचे बताए गए 10 OTT ऐप्स का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।

कौन-कौन से OTT ऐप्स का मिलेगा फ्री एक्सेस?

इस प्लान के साथ रिलायंस जियो आपको निम्नलिखित 10 OTT ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता है-

  1. जी5 (Zee5)

  2. सोनी लिव (Sony LIV)

  3. डिस्कवरी प्लस (Discovery Plus)

  4. प्लेनेट मराठी (Planet Marathi)

  5. लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play)

  6. चौपाल (Chaupal)

  7. कांच्चा लैंका (Kanchha Lanka)

  8. होईचोई (Hoichoi)

  9. जियो टीवी (Jio TV)

  10. सन नेक्स्ट (Sun Next)

इन ऐप्स के जरिए आप नई फिल्मों, वेब सीरीज और शो का आनंद ले सकते हैं। अब आपको अलग-अलग ऐप्स के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

यह 175 रुपये वाला प्लान एक डेटा पैक है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। यदि आपको डेटा के साथ कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी चाहिए, तो आपको रिलायंस जियो का 445 रुपये वाला प्लान लेना होगा।

रिलायंस जियो का 445 रुपये वाला प्लान आपको हर दिन 2 जीबी डेटा, कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और ऊपर बताए गए सभी OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस देता है। इसके अलावा, इस प्लान के साथ आपको 50 जीबी फ्री एआई क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा, जहां आप अपनी फोटोज, वीडियोस और अन्य जरूरी फाइल्स को सुरक्षित रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  शाहिद कपूर से लेकर रश्मिका मंदाना तक… अवॉर्ड सेरेमनी में स्टार्स ने बिखेरा जलवा, हसीनाओं के ग्लैमरस लुक्स ने खींचा फैंस का ध्यान

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.