अब WhatsApp पर भी दिखेंगे Ads, पढ़ें यहां पूरी डिटेल्स…

KNEWS DESK- WhatsApp, जो अब तक सिर्फ चैटिंग और प्राइवेट कम्युनिकेशन का माध्यम माना जाता था, अब धीरे-धीरे कमर्शियल स्पेस की ओर बढ़ रहा है। Meta ने WhatsApp पर Status Ads नाम का नया फीचर शुरू किया है, जिसके तहत यूजर्स को अब WhatsApp Status सेक्शन में भी विज्ञापन (Ads) दिखाई देंगे—ठीक वैसे ही जैसे Instagram और Facebook की स्टोरीज में देखा जाता है।

अब जब आप WhatsApp पर अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का स्टेटस देखेंगे, तो कुछ स्टेटस के बाद आपके स्क्रीन पर Sponsored Status Ads भी दिखाई देंगे। ये Ads Meta की तरफ से दिखाए जाएंगे और इन्हें आप सामान्य स्टेटस की तरह स्वाइप करके स्किप कर सकेंगे।

कहां दिखाई देंगे ये Ads?

  • Ads, WhatsApp Status सेक्शन में दिखाई देंगे
  • जैसे ही आप एक के बाद एक स्टेटस स्क्रॉल करेंगे, बीच में कुछ Sponsored Status दिखाई देंगे
  • ये Ads सीधे आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों के स्टेटस के बीच में इंटरव्यूड होंगे

Meta के इस नए फीचर के तहत यूजर्स को विभिन्न कैटेगरी के Ads देखने को मिल सकते हैं:

  • नए स्मार्टफोन या गैजेट्स के विज्ञापन
  • ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के डील्स और ऑफर्स
  • फिल्मों या वेब सीरीज के ट्रेलर
  • फैशन, ब्यूटी और फूड ब्रांड्स के प्रमोशनल कंटेंट

फिलहाल ये Ads वेरिफाइड बिजनेस चैनल्स और बड़े ब्रांड्स से जुड़े हैं, लेकिन आने वाले समय में इसका दायरा और बढ़ सकता है।

नहीं। WhatsApp की तरफ से साफ किया गया है कि आपकी चैट अब भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं। इसका मतलब है कि:

  • आपकी निजी चैट्स Meta, सरकार या किसी थर्ड पार्टी के लिए अप्राप्य हैं
  • Ads दिखाने के लिए WhatsApp आपकी चैट नहीं, बल्कि यूजर बिहेवियर, स्टेटस व्यूइंग पैटर्न और ऐप यूज डेटा का विश्लेषण करता है

फिलहाल WhatsApp ने Ads को ऑफ करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया है। यह फीचर Meta द्वारा धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है और निकट भविष्य में यह ऐप का स्थायी हिस्सा बन सकता है।

Meta की यह पहल यह दिखाती है कि वह WhatsApp को भी राजस्व अर्जित करने वाला प्लेटफॉर्म बनाना चाहता है। हालांकि यूजर्स की प्राइवेसी अभी भी सुरक्षित है, लेकिन:

  • ऐप का यूजर एक्सपीरियंस थोड़ा बदलेगा
  • WhatsApp अब एक पूरी तरह से विज्ञापन-मुक्त अनुभव नहीं रहेगा
  • कुछ यूजर्स को ये बदलाव असहज लग सकता है