TECHNOLOGY DESK, Nokia काफी समय से बजट रेंज में लगातार नए डिवाइस लॉन्च कर रही है। Nokia के लाइसेंस वाली HMD Global ने पिछले कुछ महीनों में एंट्री-लेवल सेगमेंट में नए टैबलेट भी पेश किए हैं। Nokia ने कुछ हफ्तों पहले भारत में T21 टैबलेट लॉन्च किया था। आपको बताते हैं इस टैबलेट की खूबियों व कमियों के बारे में…
Design
Nokia T21 टैबलेट को ऐल्युमिनियम बॉडी के साथ बनाया गया है और यह काफी स्लिम है। मैट फिनिश के साथ इसे पकड़ने में अच्छा लगता है लेकिन इस प्राइस सेगमेंट वाले दूसरे टैब की तरह ही यह स्लिपरी भी है। Nokia के इस टैबलेट में दांये किनारे पर वॉल्यूम रॉकर बटन और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। वहीं Nokia T21 में निचले किनारे पर टाइप-सी पोर्ट और दो स्पीकर व 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलते हैं।

Display
Nokia T21 में 10.4 इंच LCD फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। टैब में डिस्प्ले के चारों तरफ चौंड़े बेज़ल दिए गए हैं जो एक टैबलेट के लिहाज से ठीक ही हैं। 360 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ टैबलेट को हमने जब सूरज की रोशनी यानी आउटडोर में इस्तेमाल किया जो हमें स्क्रीन को पढ़ने में दिक्कत हुई। लेकिन आप Settings में कलर टेम्परेचर सेट करके इसे ठीक कर सकते हैं।
Performance
परफॉर्मेंस की बात करें तो Nokia T21 टैबलेट में Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है। यह चिपसेट मई 2022 में लॉन्च किया गया था,लेकिन यह प्रोसेसर पांच साल पुराने स्नैपड्रैगन 665 जैसी परफॉर्मेंस ऑफर करता है। Nokia T21 टैबलेट को पहली बार बूट करने पर यह थोड़ा हैंग करता है। जितने दिन हमने इस टैबलेट को इस्तेमाल किया, हमने देखा कि यह स्मूथली काम करता है।

Battery, Audio
Nokia T21 में 8000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। बैटरी आसानी से दो दिन तक चल जाती है। यह टैबलेट 18W चार्जिंग सपोर्ट करता है और डिवाइस को फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे लग जाते हैं। Nokia के इस टैबलेट में Ozo प्लेबैक के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। टैब पर मूवी देखने और गाने सुनने के दौरान हमारा एक्सपीरियंस बढ़िया रहा।

अगर आप एक ऐसा डिवाइस चाहते हैं जिसे आप सिर्फ कॉन्टेन्ट देखने, वीडियो कॉलिंग या बच्चों को ऐक्टिविटी के लिए इस्तेमाल कर सकें तो 16,499 रुपये वाले नोकिया के इस टैबलेट को खरीद सकते हैं। लेकिन मल्टीटास्किंग और गेम खेलने के लिए इसमें पावरफुल प्रोसेसर नहीं है तो हम इसे आपको खरीदने की सलाह नहीं देंगे।