भारत में लॉन्च हुआ “Meta AI”, WhatsApp, Facebook और Instagram पर फ्री मिलेगा एक्सेस

KNEWS DESK- भारत में Meta AI का नया रोलआउट हो चुका है, जिसे WhatsApp, Facebook और Instagram पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस AI Assistant से यूजर्स रियल टाइम में सर्च कर सकते हैं और ऐप को बिना छोड़े ही प्लानिंग, ट्रांसलेशन और इमेज जनरेट कर सकते हैं। चलिए, इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं। Meta AI now available on WhatsApp Facebook Messenger in India

Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने अपने पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) चैटबॉट Meta AI को भारत में रोलआउट कर दिया है| इस साल अप्रैल में फेसुबक कंपनी के को फाउंडर Mark Zuckerberg ने Meta AI को पेश किया और बताया था कि यह कैसे काम करेगा| Meta AI का इस्तेमाल यूजर्स Facebook, Instagram, WhatsApp और Messenger पर एक्सेस कर सकते हैं| यह सर्विस एकदम फ्री है| यह AI Chatbot Llama 3 पर काम करता है, जो कंपनी का सबसे एडवांस AI मॉडल है| भारत में लॉन्च हुआ Meta AI, WhatsApp, Insta और फेसबुक को होगा फायदा, क्या खत्म हो जाएगी ChatGPT की बादशाहत? - Meta AI rolls out for Indian users on WhatsApp Facebook And

क्या है Meta AI? 
Meta AI एक ट्रू वर्चुअल असिस्टेंट है, जो आपके कई तरह के सवाल के जवाब दे सकता है. ये आपको सर्चिंग और प्लानिंग में मदद कर सकता है| इसकी मदद से इमेज और एनिमेशन आदि भी तैयार कर सकते हैं|

AI Assistant से मिलेगी रियल टाइम सर्चिंग
यह AI Assistant रियल टाइम सर्चिंग के साथ भी आता है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट और Google ने मिलकर तैयार किया है| कई लोगों को चैटिंग के दौरान प्लानिंग और सूचनाओं के लिए सर्चिंग की जरूरत पड़ती है|यह अपने आप में बेहद खास है|

Meta AI को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान 
अन्य AI Assistant की तरह Meta AI को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है| इसकी मदद से यूजर्स आर्टिकल, कविता, टेक्स्ट का संक्षिप्त ब्यौरा तैयार करना और दूसरे भाषा को ट्रांसलेशन शामिल है| यह AI इमेज और GIF आदि भी जनरेट कर सकते है|

Meta AI का सीधा मुकाबला गूगल जेमिनी और ओपनएआई के चैटजीपीटी से है।
कंपनी ने लॉगिन के लिए फेसबुक के अलावा कोई ऑप्शन नहीं दिया है। हालांकि हमने जब इस्तेमाल करने की कोशिश की तो हमें मैसेज मिला तो Meta AI फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है। Meta AI के भारत में लॉन्च होने की जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए दी है।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.