KNEWS DESK – फेसबुक के सीईओ और मेटा के फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने नए Meta Ray-Ban Display Glasses पेश किए हैं। यह हाई-टेक स्मार्ट ग्लासेस एडवांस्ड AI टेक्नॉलॉजी के साथ आते हैं और इन्हें लेकर टेक वर्ल्ड में जबरदस्त चर्चा है। खास बात यह है कि यूज़र्स को अब मैसेज देखने, फोटो प्रिव्यू करने या म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए फोन निकालने की ज़रूरत नहीं होगी।
क्या है Meta Ray-Ban Display Glasses?
ये ग्लासेस देखने में बिल्कुल नॉर्मल चश्मों जैसे हैं, लेकिन इनमें फुल-कलर, हाई कवरेज और हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले मौजूद है। डिस्प्ले तभी एक्टिव होता है, जब आप चाहें और चाहने पर बंद भी हो जाता है। इसकी मदद से यूज़र्स –
- मैसेज पढ़ सकते हैं
- वीडियो और फोटो देख सकते हैं
- लाइव कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं
- Meta-AI के जरिए काम आसान बना सकते हैं
- रियल टाइम नेविगेशन और लाइव कैप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं
- बिना फोन निकाले म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं
Meta Neural Band – स्मार्ट रिस्टबैंड
ग्लासेस के साथ एक खास Meta Neural Band भी मिलता है। यह एक रिस्टबैंड है, जो मांसपेशियों की मूवमेंट से काम करता है। यानी उंगलियों की हलचल से ही यह स्क्रॉल, क्लिक और मैसेज टाइप करने जैसे काम कर सकता है। यह बैंड हल्का, टिकाऊ, वॉटरप्रूफ है और इसकी बैटरी लंबे समय तक चलती है।
दमदार फीचर्स
- AI विजुअल असिस्टेंट – स्टेप-बाय-स्टेप इंस्ट्रक्शन लेने और देने की सुविधा।
- मैसेजिंग और कॉलिंग – व्हॉट्सएप और मैसेंजर से मैसेजिंग और लाइव वीडियो कॉलिंग।
- कैमरा और जूम – फोटो-वीडियो का प्रिव्यू और बेहतर शॉट लेने का विकल्प।
- नेविगेशन – पैदल यात्रियों के लिए रियल-टाइम मैप और डायरेक्शन।
- लाइव कैप्शन और ट्रांसलेशन – कई भाषाओं के तुरंत अनुवाद।
- म्यूजिक कंट्रोलिंग – जेस्चर से गाना बदलना और वॉल्यूम एडजस्ट करना।
कीमत और उपलब्धता
Meta Ray-Ban Display Glasses की कीमत 799 डॉलर (करीब 67,000 रुपये) रखी गई है। अमेरिका में ये 30 सितंबर 2025 से Best Buy, LensCrafters, Sunglass Hut और Ray-Ban Stores पर उपलब्ध होंगे। साल 2026 तक ये डिवाइस कनाडा, फ्रांस, इटली और यूके में भी लॉन्च किया जाएगा।