KNEWS DESK- अगर आप कम खर्च में मोबाइल सिम को लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं, तो BSNL का 1499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिन्हें कम कीमत में कॉलिंग, डेटा और लंबी वैलिडिटी चाहिए।
BSNL 1499 रुपये प्लान के बेनिफिट्स
बीएसएनएल के इस किफायती प्लान में यूजर्स को कई जरूरी सुविधाएं मिलती हैं:
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर
- अनलिमिटेड डेटा, जिसमें 32GB तक हाई-स्पीड डेटा मिलेगा
- 32GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40kbps रह जाएगी
- हर दिन 100 SMS की सुविधा
यानी डेटा लिमिट पूरी होने के बाद भी इंटरनेट पूरी तरह बंद नहीं होगा, सिर्फ स्पीड कम हो जाएगी.
BSNL 1499 प्लान की वैलिडिटी
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी वैलिडिटी है। कुल वैलिडिटी: 300 दिन प्रतिदिन खर्च: करीब 4.99 रुपये कम कीमत और लंबी वैलिडिटी के कारण यह प्लान लो-यूसेज और सेकेंडरी सिम यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है।

BSNL की 4G और 5G को लेकर बड़ी तैयारी
BSNL ने देशभर में 1 लाख से ज्यादा नए 4G मोबाइल टावर सफलतापूर्वक लगाए हैं। खास बात यह है कि ये टावर पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित हैं और इन्हें भविष्य के 5G नेटवर्क के लिए तैयार किया गया है। कंपनी जल्द ही 5G सेवाएं लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी शुरुआती शुरुआत दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से होने की उम्मीद है।
Airtel के प्लान्स से तुलना
अगर Airtel के लॉन्ग-टर्म प्लान्स की बात करें तो:
- 1849 रुपये वाला प्लान: 365 दिन की वैलिडिटी,केवल कॉलिंग और SMS, डेटा नहीं मिलता।
- 1798 रुपये और 1729 रुपये वाले प्लान:सिर्फ 84 दिन की वैलिडिटी, कम समय के लिए डिजाइन किए गए प्लान।
कम कीमत, लंबी वैलिडिटी और बेसिक डेटा जरूरतों के लिहाज से BSNL का 1499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान Airtel जैसे प्राइवेट ऑपरेटर्स के मुकाबले ज्यादा किफायती साबित होता है। अगर आपका फोकस कम खर्च में सिम को एक्टिव रखने और अनलिमिटेड कॉलिंग पर है, तो यह प्लान जरूर ट्राय किया जा सकता है।