लावा अपना शानदार Lava Yuva 4 Pro 5G जल्द करेगी लॉन्च, स्मार्टफोन के डिटेल्स हुए लीक

KNEWS DESK –  भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने पिछले कुछ सालों में कई शानदार बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं| लावा फोन की सेल भी बढ़ गई है| दिसंबर 2023 में लावा ने भारत में Lava Yuva 3 Pro लॉन्च किया था| अब यह कंपनी अपने इस फोन का अपग्रेड वर्जन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Lava Yuva 4 Pro 5G होगा|

Lava Blaze Curve 5G Launch India Leak Top Official Sunil Raina Curved Screen

इमेज हुई लीक

एक टिप्स्टर ने लावा के इस अपकमिंग फोन की कुछ तस्वीर शेयर की है| इसके अलावा टिप्स्टर की रिपोर्ट से एक और बात कंफर्म हो गई है कि Lava Yuva 4 Pro 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा, जबकि इस वर्जन का पुराना फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया था|

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक्स के मुताबिक लावा युवा 4 प्रो 5जी फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जैसा कि आजकल मिड-रेंड स्मार्टफोन में देखने को मिलता है| इस फोन के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है| इसके अलावा कंपनी का यह पहला फोन होगा, जिसका कैमरा एआई सपोर्ट के साथ आएगा|

कीमत

फोन के लेफ्ट साइड में 5जी टैग और लावा की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी| फोन के लीक रेंडर्स में ब्लू कलर वाला वेरिएंट देखने को मिला है, लेकिन इस फोन को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है| टिप्स्टप का दावा है कि लावा के इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 SoC चिपसेट दिया जा सकता है, जो फोन के प्रोसेसर को रन करेगा| इसके अलावा इस फोन में 6GB RAM, Android 13 पर बेस्ड ओएस, 16MP फ्रंट कैमरा, और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है| इस फोन को कंपनी 10,000 रुपये से कम की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है|

यह भी पढ़ें – मोदी का चुनावी आगाज,विपक्ष की जमीन तलाश !

About Post Author