Lava ने भारत में Ring लाइट से लैस सस्ता 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक

KNEWS DESK – भारतीय दूरसंचार कंपनी lava ने भारतीय बाजार में आज अपना किफायती 5G Lava Blaze 2 लॉन्च कर दिया है| lava के इस बजट फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और लावा के आधिकारिक स्टोर से खरीद पाएंगे| मोबाइल फोन की पहली सेल 9 नवंबर से शुरू होगी| स्मार्टफोन को कंपनी ने 4/64GB और 6/128GB वेरिएंट में लॉन्च किया है| आपको फन के बारे में विस्तार से बताते हैं|

LAVA Blaze 2 5G फोन हो रहा है भारत में लॉन्च, सेल शुरू होने से पहले ही जानें क्या होगा इसमें खास

स्पेसिफिकेशन

Lava Blaze 2 5G में कंपनी ने राउंड मॉड्यूल में कैमरा सेटअप दिया है जिसमें आपको रिंग लाइट मिलती है| ये सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जिसमें आपको रिंग लाइट दी गई है| फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP+0.08MP के दो कैमरा हैं| फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है| स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट के चार्जिंग के साथ दी गई है|

इस 5G फोन में 6.56 इंच की HD Plus IPS LCD डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ और MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है| कंपनी ने दावा किया है कि ये प्रोसेसर 3,90,000 से ऊपर का Antutu स्कोर प्रदान करता है| ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बढ़िया है जो एकदम सस्ते में 5G फोन लेना चाहते हैं|

कीमत 

कंपनी ने  Lava Blaze 2 5G को  4/64GB और 6/128GB वेरिएंट में लॉन्च किया है|कंपनी के बेस मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है| Lava Blaze 2 5G को आप ब्लैक, ब्लू और ग्लास लैवेंडर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे|

About Post Author