टेलिकम्युनिकेशन कानून 2023 लागू, जानिए क्या है फर्जी तरीके से SIM खरीदने पर सजा के प्रावधान

KNEWS DESK, टेलिकम्युनिकेशन कानून 2023 पूरे देश में लागू हो चुका है, जोकि दिसंबर 2023 में संसद में पास हो गया था| वहीं इस कानून के लागू होने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं|

Why To Buy SIM Card Online? - Prune

26 जून 2024 से नया ‘टेलिकम्युनिकेशन कानून 2023’ देशभर में लागू हो गया है| इससे अब टेलिकम्युनिकेशन सेक्टर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे| भारत में अब लोग ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड ही ले पाएंगे| साथ ही यदि अब कोई फर्जी सिम कार्ड लेने पर पकड़ा गया तो उसे  3 साल की जेल और 50 लाख तक का जुर्माना भी देना पड़ेगा| ये नया कानून सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से किसी भी टेलीकॉम सर्विस या नेटवर्क को टेक ओवर, मैनेजमेंट या उसे सस्पेंड करने की अनुमति भी देता है| वहीं जम्मू कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के लोग 6 सिम कार्ड ही ले सकेंगे| इससे ज्यादा सिम लेने पर यूजर्स पर पहली बार में 50,000 रुपये और दूसरी बार में 2 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा| साथ ही फर्जी सिम लेने पर भी 50 लाख रुपये का जुर्माना और 3 साल की सजा होगी|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.