KNEWS DESK, टेलिकम्युनिकेशन कानून 2023 पूरे देश में लागू हो चुका है, जोकि दिसंबर 2023 में संसद में पास हो गया था| वहीं इस कानून के लागू होने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं|
26 जून 2024 से नया ‘टेलिकम्युनिकेशन कानून 2023’ देशभर में लागू हो गया है| इससे अब टेलिकम्युनिकेशन सेक्टर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे| भारत में अब लोग ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड ही ले पाएंगे| साथ ही यदि अब कोई फर्जी सिम कार्ड लेने पर पकड़ा गया तो उसे 3 साल की जेल और 50 लाख तक का जुर्माना भी देना पड़ेगा| ये नया कानून सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से किसी भी टेलीकॉम सर्विस या नेटवर्क को टेक ओवर, मैनेजमेंट या उसे सस्पेंड करने की अनुमति भी देता है| वहीं जम्मू कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के लोग 6 सिम कार्ड ही ले सकेंगे| इससे ज्यादा सिम लेने पर यूजर्स पर पहली बार में 50,000 रुपये और दूसरी बार में 2 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा| साथ ही फर्जी सिम लेने पर भी 50 लाख रुपये का जुर्माना और 3 साल की सजा होगी|