IQOO 12 दिवाली के दिन भारत में होगा लॉन्च, खरीद पाएंगे BMW एडिशन

KNEWS DESK – चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी है| कंपनी फोन को IQOO 11 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर रही है| जिसे इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था| IQOO 12 भारत का पहला ऐसा फोन है जो लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है| दुनिया में Xiaomi 14 एकमात्र ऐसा फोन है जो क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर अपने फोन में यूज कर रहा है और ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है आपको फन के बारे में विस्तार से बताते हैं|

iQOO 12 official looking photos leaked ahead of November 7 launch - India Today

सीईओ निपुण मार्या ने बताया 

आईक्यू इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया है कि कंपनी का नया स्मार्टफोन IQOO 12 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर लॉन्च होगा| हर साल की तरह इस बार भी आईक्यू ने बीएमडब्ल्यू मोटर स्पोर्ट के साथ पार्टनरशिप की है और कंपनी IQOO 12 का बीएमडब्ल्यू इंस्पायर्ड एडिशन लॉन्च करेगी|

स्पेसिफिकेशन

IQOO 12 में आपके फ्लैट डिस्प्ले और थिन बेजेल्स देखने को मिलेंगे| फोन में 6.78 इंच की पंच होल हो OLED डिस्प्ले 1.5k रेजोल्यूशन के साथ मिलेगी जो 144hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स के पिक ब्राइटनेस के साथ आएगी| स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा|

IQOO 12 में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिलेगा जो कमाल की परफॉर्मेंस ऑफर करता है| फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है| फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 16MP का कैमरा दे सकती है| मोबाइल फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च होगा जो 120 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा| इस स्मार्टफोन में आपको 3X ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम की सुविधा मिलेगी|

Jio ने 4G फोन किया लॉन्च

इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 में रिलायंस ने अपना जियो फोन प्राइम 4G अनवील्ड किया था| जिसे अब कंपनी ने लॉन्च कर दिया है| JioPhone Prima 4G फोन को कंपनी ने 2,599 रुपये में पेश किया है और ये फोन दीपावली के आसपास सेल के उपलब्ध होगा| जियो के इस फोन में 2.4 इंच की TFT डिस्प्ले दी है जिसमें आपको 320×240 पिक्सल का रेजोल्यूशन और फ्रंट में 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है| JioPhone Prima 4G फोन में आपको पहले से ही वॉट्सऐप और यूट्यूब इंस्टॉल मिलेंगे| वहीं फोन के रियर पैनल में स्पोर्ट्स रियर LED फ्लैश लाइट के साथ कैमरा मिलेगा| JioPhone Prima 4G फोन में आपको ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और FM रेडियो के साथ पहले से इंस्टॉल जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज और जिये पे यूपीआई पेमेंट ऐप मिलेगा|

ये भी पढ़ें – सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का पहला शो सुबह 7 बजे से होगा शुरू, जानें कब से शुरू होगी एडवांस बुकिंग

About Post Author