iPhone 17 Series: डिज़ाइन में बड़ा बदलाव, नई A19 चिप और अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च!

KNEWS DESK – Apple एक बार फिर अपने फैंस के लिए कुछ नया और खास लेकर आने वाला है। iPhone की 17वीं सीरीज़ इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकती है और इसके साथ कई जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन अपग्रेड्स की उम्मीद की जा रही है। इस बार सिर्फ एक नया फोन नहीं, बल्कि Apple का सबसे पतला और हल्का iPhone भी देखने को मिलेगा।

कब होगा लॉन्च?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 17 सीरीज़ को 9 या 10 सितंबर 2025 को लॉन्च कर सकता है। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होने की संभावना है, जबकि 19 सितंबर से फोन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। Apple हर साल सितंबर में अपने नए iPhones पेश करता है और इस बार भी कंपनी उसी ट्रेंड को फॉलो कर सकती है।

Apple इस बार iPhone 17, iPhone 17 Air (सबसे पतला और हल्का मॉडल), iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max चार नए मॉडल लॉन्च कर सकता है|

iPhone 17 Air पर सबसे ज्यादा नज़रें टिकी हैं क्योंकि यह Apple के इतिहास का सबसे स्लिम और लाइटवेट iPhone हो सकता है।

डिज़ाइन में क्रांतिकारी बदलाव

iPhone 17 Series में इस बार डिज़ाइन को लेकर बड़ी छलांग लगाई गई है। Macrumors के मुताबिक, iPhone 17 Air में एक अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल होगा और यह पिछले कई वर्षों में Apple का सबसे बड़ा रीडिज़ाइन माना जा रहा है।

Pro मॉडल्स में टू-टोन डिज़ाइन आने की बात कही जा रही है जिसमें मेटल और ग्लास का मिश्रण होगा—यह डिज़ाइन फोन को न सिर्फ प्रीमियम लुक देगा बल्कि अधिक टिकाऊ भी बनाएगा। कलर्स की बात करें तो iPhone 17 में ग्रीन और पर्पल, जबकि Pro मॉडल में नया ऑरेंज/कॉपर जैसा शेड आ सकता है।

दमदार फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास

हीट मैनेजमेंट सिस्टम: गेमिंग और हैवी यूज़ के दौरान फोन ज़्यादा गर्म नहीं होगा। A19 और A19 Pro चिपसेट: नए प्रोसेसर iPhone 17 को ज्यादा फास्ट और पावर एफिशिएंट बनाएंगे। iPhone 17 Pro में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है—Apple इतिहास की सबसे बड़ी iPhone बैटरी। इससे 33+ घंटे तक का बैकअप संभव है। 24MP फ्रंट कैमरा है| सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हाई-क्वालिटी कैमरा, जो लो-लाइट परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाएगा। एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले: जो तेज धूप में भी स्क्रीन को स्पष्ट बनाए रखेगा।