Instagram Down: इंस्टाग्राम हुआ डाउन, भारत समेत दुनिया भर के यूजर्स को झेलनी पड़ी परेशानी, लोगों ने फीलिंग्स बताने के लिए X (एक्स) का लिया सहारा

KNEWS DESK, आज मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के लाखों यूजर्स के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया। पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी इंस्टाग्राम डाउन हो गया, जिससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंस्टाग्राम अपनी खासियतों के लिए दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय है, लेकिन आज इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली दिक्कतों ने यूजर्स को परेशानी में डाल दिया।

इंस्टाग्राम डाउन होने की समस्या

आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट्स की डाउन स्टेटस को ट्रैक करने वाले पोर्टल डाउनडिटेक्टर ने भी इंस्टाग्राम पर आई समस्याओं की पुष्टि की। रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह इंस्टाग्राम का सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा था, और यूजर्स को लॉगिन करने, फीड देखने और सर्वर कनेक्शन से जुड़ी समस्याएं आ रही थीं।

डाउनडिटेक्टर ने बताया कि इंस्टाग्राम डाउन होने की सबसे बड़ी समस्या सर्वर कनेक्शन से जुड़ी थी, जो 43 फीसदी यूजर्स ने रिपोर्ट की। इसके बाद, 39 फीसदी यूजर्स ने लॉगिन में परेशानी और 19 फीसदी ने फीड की समस्या बताई।

Instagram Down News: Instagram हुआ डाउन, यूजर्स हुए परेशान, दोबारा दुरुस्त  किया जा रहा नेटवर्क-Instagram Server Down Users Maintain Network Following  These Simple Steps

यूजर्स ने जताई नाराजगी

इंस्टाग्राम के डाउन होने के कारण कई यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी का बताने के लिए  X (पहले ट्विटर) का सहारा लेते नजर आए। कई यूजर्स ने बताया कि वे अपनी फीलिंग्स और कंटेंट को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर निर्भर रहते हैं, लेकिन डाउन होने की वजह से वे ऐसा नहीं कर सके। यह उन लोगों के लिए एक बड़ी निराशा का कारण बन गया, जो इंस्टाग्राम का उपयोग संवाद, मनोरंजन और सोशल कनेक्टिविटी के लिए करते हैं।

इंस्टाग्राम में सुधार, अब सब सामान्य

दोपहर के बाद, इंस्टाग्राम पर सुधार देखा गया और प्लेटफॉर्म फिर से सामान्य रूप से चलने लगा। वेबसाइट पर फीड ठीक से दिखने लगी और ऐप पर भी यूजर्स को कोई समस्या नहीं हो रही थी। हालांकि, इंस्टाग्राम की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.