TECH DESK, अगर आपका बजट भी है टाइट और आपको चाहिए एक दमदार स्मार्टफोन तो आज हम आपके लिए लाये है टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन जिनमे Vivo, Samsung, Tecno, Redmi, Nokia जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल है|
Redmi 12C
Redmi 12C स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रैम को वर्चुअली 3GB तक बढ़ाया जा सकता है।
हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 AI के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। Redmi के इस हैंडसेट में एचडी+ डिस्प्ले दी गई है|
Samsung Galaxy M04
Samsung Galaxy M04 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। Samsung के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है|
हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Galaxy M04 में 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Tecno Spark 8 Pro
Tecno Spark 8 Pro के4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 8,399 रुपये में लिया जा सकता है। फोन में सुपर नाइट मोड, इंटेलिजेंट फोकस के साथ 48 मेगापिक्सल हाई रेजॉलूशन AI कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Nokia G11
Nokia के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में पावरफुल AI इमेजिंग मोड के साथ 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
फोन को पावर देने के लिए 5050mAh की बैटरी दी गई है जिससे 3 दिन की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं।
Vivo Y15s
Vivo Y15s के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज को ऐमजॉन से 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.51 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है । स्मार्टफोन Funtouch OS 11.1 के साथ आता है।
फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo Y15s स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।