Honor ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor Magic4 Lite 5G किया लॉन्च, 6GB रैम, 4800mAh बैटरी, 48MP कैमरा के साथ और भी है खासियत

स्मार्टफोन कंपनी Honor भारत में जल्द अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। ऑनर आज Honor Play 6T स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रहा है, उससे पहले कंपनी ने खामोशी के साथ Honor Magic4 Lite 5G को लॉन्‍च कर दिया है। रिपोर्टों के मुताबिक, असल में Honor X30/Honor X9 5G जैसी डिवाइसेज का रीबैज्‍ड मॉडल है। फ‍िलहाल सिर्फ फ्रांस में उपलब्‍ध है।

ग्‍लोबल मार्केट्स में यह कब दस्‍तक देगा, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है। Honor Magic4 Lite 5G को तीन कलर ऑप्‍शन- ओशन ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर में लाया गया है। हालांकि इसकी कीमत अभी सामने नहीं आई है।

DISPLAY
यह स्‍मार्टफोन उसी डिजाइन को फॉलो करता है, जो Honor X30/Honor X9 5G को दिया गया है। फोन में 6.81 इंच का पंच-होल डिस्प्ले है। डिस्‍प्‍ले बेजल पतले हैं, जिससे पूरी स्‍क्रीन उभरकर सामने आती है। Honor Magic4 Lite में फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्‍प्‍ले में LCD पैनल यूज हुआ है।

VARIENT-
यह डिवाइस स्‍नैपड्रैगन 695 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर से लैस है। फोन को सिंगल रैम और स्‍टोरेज ऑप्‍शन 6+128GB में लाया गया है।

BATTERY-
Honor Magic4 Lite में 4800mAh की बैटरी है, जो 66वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है।

CAMERA-
मेन कैमरा 48 मेगापिक्‍सल का है, जिसे सपोर्ट करने के लिए 2-2 मेगापिक्‍सल के मैक्रो और डेप्‍थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्‍फी कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है।

About Post Author