KNEWS DESK – गर्मी का मौसम करीब है और ऐसे में बाजार में एयर कंडीशनर (AC) की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच Haier India ने अपने नए AI Climate Control एयर कंडीशनर लॉन्च किए हैं, जो एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हैं। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला ऐसा AC होगा, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से कंट्रोल होगा।
Haier AI AC: स्मार्ट कूलिंग का नया दौर
Haier के ये नए ACs पारंपरिक एयर कंडीशनर्स से अलग हैं। ये हाई-परफॉर्मेंस कूलिंग, एनर्जी एफिशिएंसी और ऑटोमेशन को नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं। कंपनी पहले से ही स्मार्ट इन्वर्टर, 5-स्टार एनर्जी रेटिंग और फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन तकनीक वाले ACs के जरिए बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है। अब AI तकनीक के साथ ये नए मॉडल यूजर के कंफर्ट को अगले स्तर तक पहुंचाने का दावा करते हैं।

AI तकनीक से कैसे होगा फायदा?
आजकल वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और अन्य घरेलू उपकरणों में भी AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। उपभोक्ता अब ऐसे स्मार्ट डिवाइसेज चाहते हैं, जो उनके उपयोग के अनुसार खुद को एडजस्ट करें और बिजली की बचत करें। Haier के नए AI ACs इसी दिशा में एक बड़ा कदम हैं।

Haier AI AC के खास फीचर्स
1. स्मार्ट असिस्टेंट टेक्नोलॉजी
- यह AC यूजर की आदतों को समझकर अपने आप तापमान सेट कर सकता है।
- चाहे रात में ठंडी हवा की जरूरत हो या दिन में हल्की कूलिंग, यह बिना किसी मैन्युअल सेटिंग के ऑटोमेटिकली एडजस्ट होता रहेगा।

2. इन-बिल्ट इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग सिस्टम
- यूजर्स रोजाना, साप्ताहिक या मासिक बिजली खपत का लक्ष्य तय कर सकते हैं।
- यह रियल-टाइम ट्रैकिंग करता है जिससे गर्मी के मौसम में बिजली के ज्यादा बिल से बचा जा सकता है।
3. सेंसर-बेस्ड कूलिंग एडजस्टमेंट
- यह AC कमरे के तापमान और उसमें मौजूद लोगों की संख्या के आधार पर कूलिंग आउटपुट एडजस्ट करता है।
- इससे जरूरत से ज्यादा बिजली की खपत नहीं होगी और कूलिंग प्रभावी बनी रहेगी।
4. भारतीय जलवायु के लिए खास डिज़ाइन
- Haier के नए ACs एंटी-करॉजन कोटिंग और Hyper PCB टेक्नोलॉजी से बने हैं।
- ये अधिक गर्मी में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे और लंबे समय तक टिकाऊ रहेंगे।