‘GTA 6’ की रिलीज डेट छह महीने टली, जानें कब होगा लॉन्च

KNEWS DESK – दुनिया के सबसे लोकप्रिय वीडियो गेम्स में से एक Grand Theft Auto (GTA) का अगला चैप्टर ‘GTA 6’ एक बार फिर देरी का शिकार हो गया है. गेम डेवलपर Rockstar Games ने गुरुवार, 6 नवंबर को आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि अब यह गेम 26 मई 2026 की बजाय 19 नवंबर 2026 को रिलीज किया जाएगा.

कंपनी ने बताई देरी की वजह

Rockstar Games ने कहा कि उन्हें गेम की क्वालिटी और परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए. कंपनी के अनुसार, “हम जानते हैं कि दुनिया भर के फैंस इस गेम का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कुछ और महीनों में हम इसे उस स्तर तक पहुंचा सकेंगे जिसकी उम्मीद लोग Rockstar से करते हैं.”

कंपनी ने अपने बयान में गेमर्स से माफी मांगते हुए कहा, “हम समझते हैं कि यह इंतजार अब थोड़ा लंबा हो गया है, लेकिन हमें विश्वास है कि जब आप ‘GTA 6’ खेलेंगे, तो यह अनुभव आपके धैर्य के काबिल साबित होगा.” Rockstar ने यह भी कहा कि खिलाड़ी जल्द ही Vice City और Leonida की विशाल दुनिया को एक्सप्लोर कर सकेंगे.

पहले भी टल चुकी है रिलीज डेट

यह पहली बार नहीं है जब ‘GTA 6’ की रिलीज आगे बढ़ाई गई हो. शुरुआत में इसे 2025 के अंत में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन बाद में इसे मई 2026 तक खिसका दिया गया था. अब एक बार फिर रिलीज छह महीने आगे बढ़ा दी गई है, जिससे फैंस को और इंतजार करना पड़ेगा.

https://x.com/RockstarGames/status/1986540361011880167

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘GTA 6’ में दो मुख्य किरदार होंगे — Lucia और Jason. कहा जा रहा है कि ये किरदार मशहूर अमेरिकी अपराधियों Bonnie Parker और Clyde Barrow से प्रेरित हैं. GTA V की तरह इसमें भी मल्टीपल प्रोटागोनिस्ट सिस्टम होगा, जिससे कहानी और गेमप्ले दोनों ज्यादा रोमांचक बनेंगे.

ट्रेलर से पहले हुआ था बड़ा लीक

गेम का पहला ट्रेलर रिलीज होने से करीब एक साल पहले, GTA 6 के लगभग 90 वीडियो क्लिप्स इंटरनेट पर लीक हो गए थे. ये वीडियो डेवलपमेंट फेज के दौरान सामने आए थे, जिसके बाद से फैंस में रिलीज डेट को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं.

‘GTA’ सीरीज आज भी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली AAA गेम फ्रेंचाइज़ी में से एक है. इसका ऑनलाइन मोड GTA V Online Rockstar के लिए अब तक अरबों डॉलर की कमाई करा चुका है. यही वजह है कि फैंस को ‘GTA 6’ से उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा हैं.