गूगल ने Pixel 8 Pro का नया वेरिएंट किया लॉन्च, मिलेगी पावरफुल स्टोरेज क्षमता

KNEWS DESK – google ने हाल ही में अपनी पिक्सल 8 सीरीज को बाजार में पेश किया था | अब कंपनी ने सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च कर दिया है| पहले कंपनी ने पिक्सल 8 प्रो को 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ही लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी ने Google Pixel 8 Pro का 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिसमें यूजर्स को पावरफुल स्टोरेज कैपेसिटी के साथ बेहतरी परफॉर्मेंस मिलेगी| आपको फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Google Pixel 8 & Pixel 8 Pro review: software power delivers top smartphone  camera performance: Digital Photography Review

कीमत 

Google Pixel 8 Pro के 128GB स्टोरेज के वेरिएंट को इंडिया में 1,06,999 रुपये में लॉन्च किया गया था| वहीं अब कंपनी ने Google Pixel 8 Pro के 256GB स्टोरेज के वेरिएंट को 1,13,999 रुपये में लॉन्च किया है, जिस पर कंपनी की ओर से डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है|

Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro: How to pre-order and get a free Pixel Watch  2 | The Independent

फीचर्स

यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है| इसमें 6.7 इंच क्वाड-एचडी (1344×2992 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. गूगल का यह नया फोन टेंसर जी3 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट है| इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी चिपसेट दिया गया है| इसके साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है| इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है| दूसरा 48 मेगापिक्सल और तीसरा भी 48 मेगापिक्सल का है| फोन में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है| इसमें 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है| फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है| इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है|

ऑफर

गूगल ने 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध करा दिया गया है| Google Pixel 8 Pro के इस वेरिएंट की कीमत 1,13,999 रुपये है| इसके साथ कुछ बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं| SBI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 9,000 रुपये की छूट मिल सकती है| वहीं, 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा| भारत में, Google Pixel 8 Pro का नया वेरिएंट केवल ओब्सीडियन कलर में ही उपलब्ध कराया जाएगा|

About Post Author