Google ने नया डोमेन एक्सटेंशन टाइप “.ing” किया लॉन्च, अब सिर्फ एक वर्ड में बना पाएंगे खुद की वेबसाइट

KNEWS DESK – अपनी वेबसाइट बनाने के लिए पहले काफी मेहनत करनी पड़ती थी|डोमेन नेम के लिए एक लंबा और यूनिक नेम चाहिए होता था| फिर यूनिक नेम के बाद .com या .co का इस्तेमाल करना पड़ता था लेकिन अब एक वर्ड से ही आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं| टेक जॉइंट गूगल ने एक नया डोमेन एक्सटेंशन टाइप “.ing” लॉन्च किया है जिसकी वजह से वेबसाइट बनाना काफी आसान हो जायेगा| अब गूगल की वजह से ब्रांडों और व्यवसायों को एक ही शब्द में अपनी वेबसाइट बनाने का मौका मिलेगा| यानि आप सिर्फ एक वर्ड में अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं| जैसे cook.ingBook.ing आदि| फिलहाल कंपनी ने “.ing” प्रोग्राम के लिए अर्ली एक्सेस देना शुरू कर दिया है जिसमें यूजर्स को कुछ फीस देनी होगी जो अवेलेबिलिटी के हिसाब से कम होती जाएगी|

Google ने नया '.ing' डोमेन लॉन्च किया है जो आपको एक ही शब्द में वेबसाइट  बनाने की सुविधा देता है | ज़ी बिज़नेस

 

पार्टनर कंपनीज से कर सकते हैं अप्लाई 

गूगल ने बताया कि यूजर्स GoDaddy और 101Domain जैसी पार्टनर कंपनीज के माध्यम से अपने अद्वितीय डोमेन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं| प्रारंभिक पहुंच अवधि 5 दिसंबर तक चलेगी जिसमें शुल्क “दैनिक शेड्यूल” के अनुसार कम होगा| साथ ही 5 दिसंबर के बाद ये प्रोग्राम सभी के लिए रोलआउट हो जाएगा और कोई भी बिना पैसे दिए इसके लिए रजिस्टर कर सकता है|

किन नामों के लिए देने होंगे करोड़ो?

.ing डोमेन वाले कुछ लोकप्रिय शब्द वर्तमान में बहुत महंगी कीमत पर उपलब्ध हैं| उदाहरण के लिए, think.ing और buy.ing पर पंजीकरण के लिए क्रमशः 32,49,999 रुपये और 1,08,33,332.50 रुपये प्रति वर्ष की लागत आती है| Kin.ing जैसे अन्य शब्द प्रति वर्ष 16,249.17 रुपये में उपलब्ध हैं| इसी तरह डाई.इंग 3,24,999 रुपये सालाना में उपलब्ध है|

कैसे करेगा डोमेन पंजीकृत 

सबसे पहले GoDaddy, Namecheap, या Google Domains जैसे डोमेन रजिस्ट्रार के पास जाएं| अब वो .ing डोमेन खोजें जो आप चाहते हैं| यदि डोमेन उपलब्ध है, तो आप शुल्क देकर इसे पंजीकृत कर सकते हैं| एक बार जब आप डोमेन पंजीकृत कर लेते हैं, तो आप इसका उपयोग शुरू कर सकते हैं| फिलहाल .ing डोमेन वर्तमान में पूर्व-पंजीकरण के लिए उपलब्ध है, 5 दिसंबर से ये व्यापक रूप से उपलब्ध होगा और इसके थोड़ा सस्ता होने की उम्मीद है| गूगल ने .ing के अलावा .meme डोमेन की भी शुरुआत की है जो फनी और मिम्स वेबसाइट के लिए है|

About Post Author