KNEWS DESK – अपनी वेबसाइट बनाने के लिए पहले काफी मेहनत करनी पड़ती थी|डोमेन नेम के लिए एक लंबा और यूनिक नेम चाहिए होता था| फिर यूनिक नेम के बाद .com या .co का इस्तेमाल करना पड़ता था लेकिन अब एक वर्ड से ही आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं| टेक जॉइंट गूगल ने एक नया डोमेन एक्सटेंशन टाइप “.ing” लॉन्च किया है जिसकी वजह से वेबसाइट बनाना काफी आसान हो जायेगा| अब गूगल की वजह से ब्रांडों और व्यवसायों को एक ही शब्द में अपनी वेबसाइट बनाने का मौका मिलेगा| यानि आप सिर्फ एक वर्ड में अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं| जैसे cook.ing, Book.ing आदि| फिलहाल कंपनी ने “.ing” प्रोग्राम के लिए अर्ली एक्सेस देना शुरू कर दिया है जिसमें यूजर्स को कुछ फीस देनी होगी जो अवेलेबिलिटी के हिसाब से कम होती जाएगी|
पार्टनर कंपनीज से कर सकते हैं अप्लाई
गूगल ने बताया कि यूजर्स GoDaddy और 101Domain जैसी पार्टनर कंपनीज के माध्यम से अपने अद्वितीय डोमेन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं| प्रारंभिक पहुंच अवधि 5 दिसंबर तक चलेगी जिसमें शुल्क “दैनिक शेड्यूल” के अनुसार कम होगा| साथ ही 5 दिसंबर के बाद ये प्रोग्राम सभी के लिए रोलआउट हो जाएगा और कोई भी बिना पैसे दिए इसके लिए रजिस्टर कर सकता है|
किन नामों के लिए देने होंगे करोड़ो?
.ing डोमेन वाले कुछ लोकप्रिय शब्द वर्तमान में बहुत महंगी कीमत पर उपलब्ध हैं| उदाहरण के लिए, think.ing और buy.ing पर पंजीकरण के लिए क्रमशः 32,49,999 रुपये और 1,08,33,332.50 रुपये प्रति वर्ष की लागत आती है| Kin.ing जैसे अन्य शब्द प्रति वर्ष 16,249.17 रुपये में उपलब्ध हैं| इसी तरह डाई.इंग 3,24,999 रुपये सालाना में उपलब्ध है|
कैसे करेगा डोमेन पंजीकृत
सबसे पहले GoDaddy, Namecheap, या Google Domains जैसे डोमेन रजिस्ट्रार के पास जाएं| अब वो .ing डोमेन खोजें जो आप चाहते हैं| यदि डोमेन उपलब्ध है, तो आप शुल्क देकर इसे पंजीकृत कर सकते हैं| एक बार जब आप डोमेन पंजीकृत कर लेते हैं, तो आप इसका उपयोग शुरू कर सकते हैं| फिलहाल .ing डोमेन वर्तमान में पूर्व-पंजीकरण के लिए उपलब्ध है, 5 दिसंबर से ये व्यापक रूप से उपलब्ध होगा और इसके थोड़ा सस्ता होने की उम्मीद है| गूगल ने .ing के अलावा .meme डोमेन की भी शुरुआत की है जो फनी और मिम्स वेबसाइट के लिए है|