KNEWS DESK – स्मार्टफोन के सेफ्टी फीचर के मामले में एपल और गूगल के बीच जबरदस्त टक्कर होती रहती है| इस साल दोनों दिग्गज ब्रांड्स ने अपनी लेटेस्ट फोन सीरीज लॉन्च की है| एप्पल ने सितंबर में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था वहीं Google ने अक्टूबर में Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया था| इन फोन में एक जबरदस्त फीचर मिलता है, जो आपकी जान बचाने के काम आता है| इसका नाम ‘कार क्रैश डिटेक्शन’ फीचर है| एपल ने इसे 2022 में आईफोन 14 सीरीज में पेश किया| इसे सबसे पहले दुनिया के सामने लाने वाला गूगल है, जिसने 2019 में इस फीचर को Pixel 4 लॉन्च किया|
इन फोनों में मिलता है फीचर
शुरुआत में गूगल ने इस फीचर को चुनिंदा देशों में ही जारी किया| अब इसे भारत समेत ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में भी रिलीज कर दिया गया है| भारत में ये सेफ्टी फीचर केवल Pixel 4a, Pixel 6a, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 7a, Pixel 8 और Pixel 8 Pro मॉडल्स में ही मिलेगा| google का कार क्रैश डिटेक्शन फीचर 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है|
ऐसे करेगा काम
कार क्रैश डिटेक्शन फीचर अभी हिंदी में नहीं आया है| यह फीचर फोन के मोशन सेंसर्स, लोकेशन और आसपास की साउंड को परख कर चेक करता है कि कहीं यूजर की कार क्रैश तो नहीं हुई है| इसे चलाने के लिए लोकेशन, फिजिकल एक्टिविटी और माइक्रोफोन की परमिशन देनी होती है| अगर आपके फोन क्रैश का पता लगाया तो ये आपकी तरफ से तुरंत इमरजेंसी सर्विस को कॉल करता है|
अहम बातें
इसे एंड्रॉयड की इमरजेंसी लोकेशन सर्विस कहा जाता है| ये आपके साथ क्या हुआ है और आपकी लोकेशन जैसी डिटेल्स भी सेंड कर सकता है| लेकिन गूगल ने चेतावनी दी कि सारे फोन सभी तरह के क्रैश का पता लगाने के काबिल नहीं हैं| अगर मोबाइल नेटवर्क कम है या पहले से कोई कॉल चल रही है तो इमरजेंसी सर्विस को कॉल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है|
ये फीचर को ऐसे चालू करें
आपके फोन में एक सिम कार्ड मौजूद हो, क्योंकि कार क्रैश डिटेक्शन फीचर के लिए सिम कार्ड का एक्टिव होना जरूरी है| इसे इनेबल करने के लिए अपने Pixel फोन का ‘Personal Safety’ ऐप खोलें| ये ऐप आपको ऐप ड्रॉअर में मिल जाएगा| ‘Personal Safety’ ऐप के अंदर Features ऑप्शन पर टैप करें| फीचर्स लिस्ट को तब तक नीचे स्क्रॉल करें जब तक आपको ‘Car crash detection’ ना मिल जाए| इसी ऑप्शन पर टैप करें| अब आपको कार क्रैश डिटेक्शन फीचर को ‘Set Up’ करने का ऑप्शन मिलेगा| इस पर टैप करें| सेटअप के दौरान लोकेशन शेयर करने के लिए ‘Allow while app is in use’ पर टैप करें| ये ऐप को संभावित क्रैश इवेंट के दौरान आपकी लोकेशन तक पहुंचने की इजाजत देता है| इसके बाद माइक्रोफोन शेयर करने और अपनी फिजिकल एक्टिविटी तक पहुंचने की इजाजत देने के लिए ‘Allow’ पर टैप करें|
सीरियर रोड एक्सीडेंट के दौरान ये फीचर अपने आप इमरजेंसी नंबर पर कॉल करता है| इस तरह मुसीबत के समय आपकी जान बचाने में मदद मिल जाती है|