गूगल इंजीनियर ने बनाई ‘दुनिया की पहली AI ड्रेस’

KNEWS DESK-  Google की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक अनोखा कमाल कर दिखाया है, दरअसल क्रिस्टीना अर्न्स्ट नाम की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक “रोबोटिक मेडुसा ड्रेस” (Medusa dress) तैयार की है। इस इंजीनियर ने Google के एक कर्मचारी (Google employee) ने हाल ही में “दुनिया की पहली AI ड्रेस” (Worlds First Al Dress) बनाई है और इसने इंटरनेट पर कई लोगों को हैरान कर दिया है| क्रिस्टीना अर्न्स्ट एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और shebuildsrobots.org की संस्थापक हैं|

गूगल इंजीनियर ने 'दुनिया की पहली एआई ड्रेस' बनाकर सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

ये एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका उद्देश्य लड़कियों को रोबोट बनाने के बारे में शिक्षित करना है| क्रिस्टीना ने अपनी रचना की एक क्लिप शेयर की, जिसमें फेस डिटेक्ट के लिए रोबोटिक सांप लगे हुए हैं| उस ड्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|

“रोबोटिक मेडुसा ड्रेस” (Medusa dress)  के नाम से जानी जाने वाली यह ड्रेस काले रंग की है, जो अब तक 3 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। जिसकी कमर के चारों ओर तीन गोल्डन कलर के सांप और गर्दन के चारों ओर एक बड़ा रोबोटिक सांप है| अर्न्स्ट ने क्लिप में कहा, “मैंने इस रोबोटिक सांप की ड्रेस को इंजीनियर किया और यह आखिरकार बनकर तैयार हो गई| मैंने एक वैकल्पिक मोड को कोड किया जो फेस डिटेक्ट करने और सांप के सिर को आपकी ओर देखने वाले व्यक्ति की ओर ले जाने के लिए (AI) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है| तो शायद यह दुनिया की पहली AI ड्रेस है? निगरानी की स्तर पर है, लेकिन इसे फैशन बनाएं|

इंजीनियर ने अपने कुछ असफल प्रोटोटाइप भी दिखाएं और बताया कि कैसे उन्होंने आर्टिफिशियल स्नेक को फेस डिटेक्ट करने और उसका पता लगाने के लिए प्रोग्राम किया उन्होंने पहले भी ड्रेस के अलग-अलग हिस्सों को बनाने की प्रक्रिया को दिखाते हुए कई Instagram रील साझा किए हैं|

About Post Author