एआई चैटबॉट ChatGPT और Bard के बाद एआई चैटबॉट तकनीक को लेकर होड़ शुरू हो गई है। अब गूगल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने भगवद गीता से प्रेरित AI चैटबॉट Gita GPT को विकसित किया है। गीता चैटबॉट की मदद से यूजर्स उनकी रोजमर्रा की समस्याओं के बारे में “भगवद गीता से परामर्श” ले सकेंगे। यानी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स जो भी सवाल पूछेंगे, एआई चैटबॉट भगवद गीता से परामर्श करके उत्तर देगा। बता दें कि गीता जीपीटी भी चैटजीपीटी की तरह ही एआई चैटबॉट है।
क्योंकि अभी केवल इससे आपके निजी समस्याओ का हल डाला गया है|