KNEWS DESK – दिग्गज व्यापारी और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपना पहला लार्ज लैंग्वेज AI मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Grok है| Grok का मतलब है कुछ सहजता से समझना| मस्क लम्बे समय से एक ऐसे AI मॉडल को लॉन्च करना चाहते थे, जो सच और सही जानकारी देता हो| इस AI टूल को गूगल और डीप माइंड जैसे अन्य प्रमुख जेनरेटर एआई मॉडल में काम कर चुके इंजीनियरों के एक समूह के द्वारा बनाया गया था|
एलन मस्क ने सर्वश्रेष्ठ होने का किया दावा
एलन मस्क ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि xAI का Grok अन्य भाषा मॉडलों की तुलना में ‘अधिकतम जिज्ञासु’ और ‘सत्य-जिज्ञासु’ है| मस्क ने कहा कि उनका ये टूल यूजर्स को सत्य बताता है| उन्होंने ये भी कहा कि Grok को पर्याप्त कंप्यूटिंग संसाधनों की आवश्यकता है और इसे लोगों और व्यवसायों के लिए एक सहायक उपकरण के रूप में डिज़ाइन किया गया है| एलन मस्क ने अपने AI टूल को मौजूदा भाषा मॉडलों में सर्वश्रेष्ठ होने का दावा किया है| यानि उन्होंने इसे चैट जीपीटी और गूगल के बार्ड से भी अच्छा बताया है|
Just released Grokhttps://t.co/e8xQp5xInk
— Elon Musk (@elonmusk) November 5, 2023
चैट जीपीटी से है अलग
Grok में आपको रियल टाइम इनफार्मेशन का एक्सेस मिलता है जबकि ओपन एआई के चैट जीपीटी के साथ ऐसा नहीं है| ऐसा कहा जा रहा है कि ये टूल यूजर्स को रियल टाइम में न्यूज अपडेट देगा जिसमें कोई बाइसनेस नहीं होगी| इसके अतिरिक्त, जेनरेटिव एआई मॉडल को अपनी प्रतिक्रियाओं में व्यंग्य के संकेत के साथ कुछ हास्य शामिल करने के लिए ट्रेन किया गया है और ये आवाज के लिए भी तैयार है| यानि आपको वॉइस के माध्यम से भी जानकारी देगा|
Example of Grok vs typical GPT, where Grok has current information, but other doesn’t pic.twitter.com/hBRXmQ8KFi
— Elon Musk (@elonmusk) November 5, 2023
ट्विटर के डेटा से किया है ट्रेन
एलन मस्क की कंपनी xAI का मॉडल Grok ‘द पाइल’ नामक 886.03GB नॉलेज बेस पर आधारित है| साथ ही इसे एक्स के डेटा से भी ट्रेन किया गया है| कंपनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस चैटबॉट में इमेज जनरेशन, वॉइस रिकग्निशन और फोटो की भी सुविधा यूजर्स को मिलेगी|
कीमत
xAI का ग्रोक सिस्टम अभी बीटा स्टेज में है और जल्द ही ये X प्रीमियम+ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 1,300 रुपये प्रति माह है|