Elon Musk का बड़ा ऐलान… अब सिर्फ एक लॉन्ग प्रेस में फोटो से बनाएं वीडियो, XAI का Grok फीचर हुआ वायरल

KNEWS DESK – टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रिएटिविटी का नया दौर शुरू हो गया है। अब सिर्फ एक लॉन्ग प्रेस से आपकी फोटो वीडियो में बदल जाएगी। इस कमाल के फीचर की जानकारी खुद Elon Musk ने रविवार को दी। उन्होंने X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि अब इमेज को सिर्फ एक टच में वीडियो में कन्वर्ट किया जा सकता है।

Elon Musk ने बताया आसान प्रोसेस

Elon Musk ने अपने पोस्ट में लिखा, “सिर्फ इमेज पर लॉन्ग प्रेस करें और उसे वीडियो में बदल दें। फिर प्रॉम्प्ट को अपनी पसंद से सेट करें।” उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद एक फोटो को वीडियो में बदलते हुए देखा, जिसमें एक कपल को मपेट्स में कन्वर्ट किया गया। Musk ने इसका एक छोटा सा डेमो वीडियो भी शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

Grok से बना वीडियो क्लिप

Elon Musk द्वारा शेयर किया गया वीडियो Grok की मदद से तैयार किया गया है। यह Musk की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी XAI का एक इनोवेटिव टूल है। इस फीचर के जरिए किसी भी इमेज को एनिमेटेड वीडियो में बदला जा सकता है, यानी अब फोटो में जान डालना बेहद आसान हो गया है।

यूजर्स ने इस फीचर को हाथों-हाथ लिया और अपने-अपने इमेज को वीडियो में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया।

Grok का एक्सपेंडिंग क्रिएटिव टूलकिट

Grok अब सिर्फ एक चैटबॉट नहीं रह गया है, बल्कि यह एक पूरा क्रिएटिव प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। इसका एक्सपेंडिंग टूलकिट अब शामिल करता है राइटिंग असिस्टेंस, इमेज जनरेशन, रियल-टाइम डेटा एक्सेस और अब “इमेज टू वीडियो” कन्वर्ज़न फीचर है| यह टूल न सिर्फ क्रिएटिव प्रोफेशनल्स बल्कि आम यूजर्स के लिए भी काफी उपयोगी साबित हो रहा है।

Grok 4 अब फ्री में उपलब्ध

Elon Musk की कंपनी XAI ने हाल ही में Grok 4 को दुनियाभर के यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।यूजर्स इसे X प्लेटफॉर्म के जरिए या फिर अलग मोबाइल ऐप से एक्सेस कर सकते हैं, जो iOS और Android दोनों पर उपलब्ध है। भारत में भी यह फीचर यूज किया जा सकता है, यानी अब भारतीय यूजर्स भी Grok के जरिए अपने फोटो को वीडियो में बदलने का मजा ले सकते हैं।