ट्विटर के लिए एलन मस्क बना रहे 3 टायर्ड सब्सक्रिप्शन प्लान, यूजर्स को करेगा आकर्षित

KNEWS DESK – एलन मस्क ट्विटर में लगातार कोई ना कोई बदलाव ला रहे हैं| मस्क ने कुछ वक़्त पहले ट्विटर में बड़ा बदलाव किया था जिसमें यूजर्स को 900 रुपये का चार्ज एक्स प्रीमियम के लिए देना होता है| मस्क अब ट्विटर के लिए 3 टायर्ड सब्सक्रिप्शन प्लान बनाने की योजना बना रहे हैं| इससे मस्क उन लोगों को भी प्लेटफार्म के लिए आकर्षित करना चाहते हैं जो फुल पेमेंट से कतरा रहे हैं|

 

3 tiered Subscription plans

ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारीनो ने बताया कि एक्स 3 टायर्ड सब्सक्रिप्शन प्लान बनाने की योजना बना रहा है| सीईओ ने ये बात बैंकर्स के साथ की गई एक मीटिंग में बताई| फिलहाल कंपनी 900 रुपये का चार्ज एक्स प्रीमियम के लिए वसूलती है| आने वाले समय में इस प्लान को कंपनी 3 भाग में बांटेगी जिसमें बेसिक, स्टैंडर्ड और प्लस शामिल होगा| एक रिपोर्ट के अनुसार, नई 3 टायर्ड सब्सक्रिप्शन योजना सोशल मीडिया दिग्गज को उन यूजर्स से भी रेवेन्यू हासिल करने में मदद करेगा जो फिलहाल महंगे प्लान को नहीं ले रहे हैं|

कुछ समय पहले एलन मस्क ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत में इस बात का संकेत दिया था कि बॉट की समस्या को खत्म करने के लिए एक्स सभी यूजर्स से एक छोटा मासिक भुगतान लेना शुरू कर सकता है| यानि ट्विटर लॉगिन के लिए सभी को कुछ अमाउंट देना होगा| अब नए अपडेट के बाद ऐसा हो सकता है कि कंपनी का बेसिक प्लान इसी के लिए हो|

बेसिक प्लान में दिखेंगे सबसे ज्यादा Ads 

कुछ समय पहले एक रिसर्चर ने एक्स पर नवीनतम ऐप वर्जन के लिए एक नए कोड की जांच की थी जिससे पता चला था कि यूजर्स को दिखाए गए विज्ञापनों की संख्या के आधार पर 3 टायर्ड सब्सक्रिप्शन प्लान को अलग किया जा सकता है| जिसमें एक्स प्रीमियम बेसिक प्लान पूर्ण विज्ञापन दिखाएगा जबकि एक्स प्रीमियम स्टैंडर्ड आधे संख्या में विज्ञापन दिखाएगा और एक्स प्रीमियम प्लान कोई विज्ञापन नहीं दिखाएगा| यानि कम पैसे देने वालों को कंपनी सबसे ज्यादा एड्स दिखाएगी|

About Post Author