Elon Musk ला रहें हैं दुनिया का सबसे पावरफुल AI

KNEWS DESK- बीते कुछ सालों में AI ने दुनिया भर के कोने-कोने में अपनी जगह बनाई है। Elon Musk अपने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके एक बड़ी जानकारी शेयर की है| मस्क की AI कंपनी ने दुनिया के सबसे पावरफुल AI की ट्रेनिंग शुरू कर दी है|इस ट्रेनिंग की शुरुआती अमेरिका के मॅम्फिस में शुरू हुई है, जो अमेरिका के टेनेसी राज्य का सबसे बड़ा नगर है|

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर आए दिन कुछ न कुछ खबर सामने आती रहती है| सभी क्षेत्रों में धीरे-धीरे AI का इस्तेमाल किया जा रहा है| गूगल, OpenAI और मेटा ने भी व्यापक रूप से इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया है| वहीं अब टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वो दुनिया का सबसे पावरफुल एआई कलस्टर ला रहे हैं| मस्क ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है|

मस्क का एआई वेंचर xAI है जिसके प्लेटफॉर्म का नाम Grok है| एक्स के एआई स्टार्टअप xAI ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल Grok को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है|यह ट्रेनिंग अमेरिका के शहर Memphis में शुरू हो गई है, जिसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने दी है| मॅम्फिस में एक सिस्टम लगाया है, जिसमें RDMA फैब्रिक पर 1 लाख लिक्विड-कूल्ड  (Nvidia) के साथ H100 AI चिप्स का इस्तेमाल किया गया है|

Elon Musk ने बताया, सभी को मिलेगा AI का फायदा
एक अन्य पोस्ट में Elon Musk ने कहा कि दुनिया के सबसे पावरफुल AI का फायदा सभी को मिलेगा| यह इस दिसंबर से शुरू हो सकता है| इससे पहले उन्होंने कहा था कि Grok को मॅम्फिस में ट्रेन किया जा रहा है| इसका फायदा सभी लोग उठा सकेंगे|

एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए xAI के बारे में जानकारी दी| मस्क ने लिखा कि थैंक्यू xAI टीम, X Team, और @Nvidia. xAI की ट्रैनिंग Memphis में शुरू होने जा रही है| साथ ही उन्होंने बताया कि एक RDMA फैब्रिक पर 100k लिक्विड-कूल्ड H100s के साथ यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI ट्रेनिंग कलस्टर है|

About Post Author