एलन मस्क ने Netflix सब्सक्रिप्शन किया रद्द, LGBTQ+ शो और डायरेक्टर की टिप्पणी पर जताई कड़ी आपत्ति

KNEWS DESK- दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति और X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क एक बार फिर अपने तेज-तर्रार विचारों की वजह से चर्चा में आ गए हैं। इस बार मस्क ने पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर दिया है। वजह है Netflix का एक एनिमेटेड शो और उसके डायरेक्टर द्वारा की गई विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट।

Netflix का एनिमेटेड शो ‘Dead End: Paranormal Park’ LGBTQ+ थीम्स पर आधारित है और इसके निर्देशक हैमिश स्टील हैं। हाल ही में स्टील ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की मौत की कल्पना करते हुए विवादास्पद टिप्पणी की, जिसे कई लोगों ने असंवेदनशील और आपत्तिजनक माना।

एलन मस्क ने इस पोस्ट पर “Same” लिखकर न सिर्फ अपनी असहमति जताई, बल्कि आगे चलकर Netflix को भी कटघरे में खड़ा किया। मस्क ने कहा कि वह Netflix का सब्सक्रिप्शन रद्द कर रहे हैं, क्योंकि यह प्लेटफॉर्म बच्चों पर “प्रो-ट्रांस कंटेंट थोप रहा है”।

मस्क ने अपने बयान में कहा “यह सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि वैचारिक ब्रेनवॉश है। बच्चों को एजेंडा-संचालित सामग्री दिखाना खतरनाक है।” उन्होंने शो के डायरेक्टर हैमिश स्टील को “गूमर” (बेवकूफ) तक कह डाला, जिससे सोशल मीडिया पर बहस और भी तेज हो गई।

X (ट्विटर) पर मस्क के 226 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके बयान के बाद #CancelNetflix और #BoycottNetflix जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। कई यूज़र्स ने अपने Netflix सब्सक्रिप्शन को रद्द करने की पुष्टि की। वहीं, शो और डायरेक्टर के समर्थकों ने कहा कि LGBTQ+ प्रतिनिधित्व जरूरी है और मस्क की बातें “हानिकारक और हेटफुल” हैं।

यह मामला एक बार फिर इस बहस को हवा दे गया है कि क्या मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देना सही है, या क्या यह एकतरफा वैचारिक एजेंडा बनता जा रहा है?