डिजिटल डेस्क- Elon Musk के X प्लेटफॉर्म ने नया इंस्टैंट मैसेजिंग फीचर XChat लॉन्च किया है, जिसमें एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन, ऑटो डिलीट मैसेज, फाइल शेयरिंग और ऑडियो-वीडियो कॉल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। Elon Musk के X प्लेटफॉर्म पर एक नया इंस्टैंट मैसेजिंग फीचर XChat लॉन्च किया है। यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध है और इसे चुनिंदा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया गया है। Elon Musk ने रविवार को एक पोस्ट के जरिए इस नए फीचर की घोषणा की। उन्होंने बताया कि XChat को पूरी तरह नई आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है और इसमें Bitcoin जैसी इनक्रिप्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। XChat फिलहाल टेस्टिंग फेज़ में है और इसकी ट्रायल कुछ यूज़र्स पर चल रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर आम यूज़र्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा।
व्हाट्सएप और वीचैट से होगा मुकाबला
एलन मस्क ने X के डायरेक्ट मैसेजिंग सिस्टम को व्हाट्सएप और वीचैट जैसी अन्य मैसेजिंग सेवाओं के समकक्ष लाने की इच्छा जाहिर की है। संभवतः वे इसे पूरी तरह नए सिरे से विकसित कर रहे हैं और उपयोगकर्ताओं द्वारा वर्षों से मांगे जा रहे आवश्यक फीचर्स जोड़ रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर सभी के लिए कब उपलब्ध होगा, लेकिन जल्द ही इसके बीटा परीक्षण शुरू हो सकते हैं।
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी इस नए चैट एप से
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऐलान किया कि XChat को एन्क्रिप्शन के साथ रोलआउट किया जा रहा है। यूजर्स को सुविधा मिलेगी कि उनके भेजे गए मैसेज गायब हो जाएंगे। यह नहीं बताया गया है कि वैनिशिंग मैसेज यानी गायब होने वाले मैसेज का तरीका क्या होगा। दावा है कि एक्सचैट के जरिए किसी भी तरह की फाइल को शेयर किया जा सकेगा। लोगों को ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।