Samsung Galaxy A36 5G गीकबेंच लिस्टिंग
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy A36 5G का मॉडल नंबर SM-A366B है। इसमें ARM-बेस्ड ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया जाएगा, जिसमें 4 परफॉर्मेंस कोर 2.40GHz पर और 4 एफिशिएंसी कोर 1.80GHz पर काम करते हैं। इस स्मार्टफोन को लगभग 5.20GB RAM और एड्रेनो 710 GPU के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही यह डिवाइस Android 15 OS पर चलेगा, जो कि Samsung के स्मार्टफोन्स के लिए अभी तक पेश नहीं किया गया है।
गीकबेंच स्कोर और परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy A36 5G ने गीकबेंच 6.2.2 पर सिंगल-कोर टेस्ट में 1,060 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,070 स्कोर किया है। इसके मुकाबले में Galaxy A35 5G ने सिंगल-कोर में 1,013 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,805 स्कोर किया था। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि Galaxy A36 5G अपने पुराने वेरिएंट से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगा।
हालांकि, चिपसेट की पूरी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 या Snapdragon 7S Gen 2 चिपसेट से लैस हो सकता है।
Samsung Galaxy A35 5G स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy A35 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,408 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। फोन 5nm Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड ONE UI 6.1 पर चलता है।
कैमरा सेटअप और बैटरी
Samsung Galaxy A35 5G के रियर कैमरा सेटअप में OIS और ऑटोफोकस के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 5MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy A36 5G से उम्मीदें
Samsung Galaxy A36 5G के स्पेसिफिकेशन और गीकबेंच स्कोर से यह साफ हो गया है कि यह फोन अपने प्रेडिसेसर Galaxy A35 5G से बेहतर होगा। इसमें यूज़र्स को अधिक परफॉर्मेंस, लेटेस्ट चिपसेट, और बेहतर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। अब देखना दिलचस्प होगा कि Samsung इस फोन को कब लॉन्च करता है और इसकी कीमत क्या होगी।