KNEWS DESK – दुनिया का सबसे पॉपुलर ईमेल प्लेटफॉर्म Gmail एक बड़े खतरे की चपेट में आ गया है। गूगल ने हाल ही में एक गंभीर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हैकर्स अब पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक तरीके से यूजर्स को निशाना बना रहे हैं। यह चेतावनी 250 करोड़ से अधिक Gmail अकाउंट धारकों के लिए है।
कैसे हुआ डेटा लीक?
कुछ समय पहले गूगल के Salesforce सिस्टम में सेंध लगी थी। कंपनी का कहना है कि इस दौरान जो जानकारी लीक हुई, वह पहले से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध व्यावसायिक डेटा था। सीधे तौर पर Gmail या Google क्लाउड यूजर्स का डेटा चोरी नहीं हुआ, लेकिन साइबर अपराधियों ने इस लीक का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हमले करने के लिए किया।
गूगल के मुताबिक, ShinyHunters नाम का एक साइबर क्राइम ग्रुप इस पूरे मामले के पीछे है। यह ग्रुप सोशल इंजीनियरिंग अटैक के जरिए Gmail यूजर्स को फंसाने की कोशिश कर रहा है। हैकर्स आईटी सपोर्ट स्टाफ बनकर पासवर्ड चुराने की साजिश रच रहे हैं। कई मामलों में वे अकाउंट तक पहुंचने में कामयाब भी हुए हैं।
गूगल ने दी अहम सलाह
गूगल ने यूजर्स को तुरंत पासवर्ड बदलने और दो-कारक प्रमाणीकरण (2FA) ऑन करने की सख्त सलाह दी है। साथ ही, अगर अकाउंट में कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत जांच करें। गूगल ने 8 अगस्त को प्रभावित अकाउंट धारकों को ईमेल के जरिए सूचना भी भेजी थी।
पासवर्ड बदलने का तरीका
कम्प्यूटर पर Google Account खोलें। बाईं ओर Security पर क्लिक करें। Google में साइन इन करना सेक्शन में Password चुनें। दोबारा साइन इन करें और नया पासवर्ड डालें। Change Password पर क्लिक करें।
एंड्रॉयड पर फोन की सेटिंग में जाएं। Google > Google Account Manage चुनें। ऊपर Security टैब पर टैप करें। Password चुनें और नया पासवर्ड डालें।
वहां Password पर टैप करें और नया पासवर्ड सेट करें। Gmail ऐप खोलें और प्रोफाइल फोटो पर टैप करें। Google Account Manage चुनें। Personal Info सेक्शन में जाएं।